Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mishti Chakraborty की मौत की झूठी खबर वायरल, एक्ट्रेस ने कहा- मैं अभी जिंदा हूं

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 11:30 AM (IST)

    Mishti Chakraborty Death Fake News बंगाली एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी के निधन के बाद मिष्ठी चटर्जी के निधन की खबर भी वायरल हो गई जिस पर अब एक्ट्रेस ने स्पष्टीकरण दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है।

    बंगाली एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती (फोटो- इंस्टाग्राम अकाउंट)

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड और बंगाली एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने साल 2012 में फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ नाम की फिल्म से मिष्ठी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिल्मों में कई आइटम सॉन्ग भी किए थे। मिष्ठी मुखर्जी के निधन के बाद से फैंस उन्हें लेकर ट्वीट कर रहे हैं और कुछ लोग उनके करियर के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। इसी बीच, कई लोगों ने मिष्ठी मुखर्जी के स्थान पर मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती के निधन को लेकर पोस्ट कर दिए और मिष्टी चक्रवर्ती के निधन के खबर भी आने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मिष्ठी चक्रवर्ती ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने इंटरनेट पर आ रही खबरों को गलत बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंटरनेट सर्च की एक फोटो शेयर की है, जिसमें मिष्ठी चक्रवर्ती के निधन का दावा किया गया था, जिसे एक्ट्रेस ने गलत बताया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट पर फेक न्यूज लिखकर पोस्ट किया है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    According to few #mediareports i died today 🤣🤣🤣🤣 by god’s #grace iam hale and hearty and have a long way to go guys ..... #fakenews @thetribunechd

    A post shared by Mishti Chakravarty (@mishtichakravarty) on

    उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा है- 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैं मर चुकी हूं... भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं और अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। #FakeNews। इस पोस्ट पर अब लोग फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं। मिष्ठी मुखर्जी के स्थान पर मिष्ठी चक्रवर्ती की तस्वीर भी शेयर की जा रही है।

    बता दें कि कीटो डाइट लेने की वजह से उनकी किडनी फेल हो गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और शुक्रवार रात को उन्होंने आखिरी सांस ली। अभिनेत्री बहुत दर्द से गुज़र रही थीं। उन्होंने अब तक अपने भाई और पापा की वजह से बहुत सर्वाइव किया था। इससे पहले भी कई बार हो चुका है, जब स्टार्स की ऐसी न्यूज सामने आई हैं और सेलेब या उनकी टीम की ओर से स्पष्टीकरण देना पड़ा है।