'हलवाई की तरह होना चाहिए एक्टर... ' Mirzapur के मुन्ना भैया ने बताया अलग-अलग किरदारोंं को करने का फायदा
मिर्जापुर सीरीज ने कई कलाकारों को पॉपुलैरिटी दिलवाई। दिव्येंदु शर्मा ने इस पॉपुलर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का रोल प्ले किया। इसके बाद उनकी छवि दबंग मुन्ना भैया की बन गई। लेटेस्ट इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उस सीरीज के किरदार से उन्हें काम से जुड़ी बाधा का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि इस पर अभिनेता ने क्या जवाब दिया।

दीपेश पांडेय, मुंबई। पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर के 3 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज की चर्चा के दौरान मुन्ना भैया के किरदार का जिक्र जरूर किया जाता है। मिर्जापुर में दबंग मुन्ना भैया का रोल दिव्येंदु शर्मा ने अदा किया है। अब इस सीरीज पर मिर्जापुर फिल्म बन रही है, जिसे लेकर अभिनेता दिव्येंदु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर से जुड़ी बातों के बारे में हमारे संवाददाता से खुलकर बात की।
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया के किरदार को खूब पसंद किया गया। हम सभी जानते हैं कि जब किसी अभिनेता के एक किरदार की पॉपुलैरिटी बढ़ती है तो फिल्ममेकर उससे मिलते-जुलते किरदार ही ऑफर करते हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि मुन्ना भैया की छवि ने कभी अलग काम करने में बाधा पैदा की। दिव्येंदु ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘छवि का बनना सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरीकों से काम करता है। जब मेरी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ आई थी, उसमें लिक्विड की भूमिका के बाद मेरी कॉमेडी छवि बनी, तब मुझे उससे अलग कोई काम नहीं मिलता था।
मिर्जापुर के किरदार से अलग भी किया काम
दिव्येंदु का कहना है कि मिर्जापुर से उनकी मुन्ना के किरदार के कारण मजबूत छवि बनी। इसके बाद भी उन्होंने जितने किरदार किए, वे आपस में बिल्कुल भी मिलते-जुलते नहीं थे। उन्होंने आगे बताया, 'आपके जीवन में क्या चीज कैसे असर डालेगी, उसका कुछ पता नहीं होता है। कोई छवि बनने के बाद काम करना आसान नहीं है। इसके लिए एक मिठाई की दुकान का ही उदाहरण ले लेते हैं।'
ये भी पढ़ें- OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई हैं ये 7 वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं कर दी मिस
Photo Credit- Instagram
अगर किसी दुकान की कोई एक मिठाई फेमस हो जाती है, तो लोग उस दुकान पर जाने के बाद उनसे वही फेमस मिठाई ही मांगेंगे। मगर आपके पास दूसरी मिठाई भी होनी चाहिए। ग्राहक ने दूसरी मिठाई चखी तो उसे उसमें भी उतना ही मजा आना चाहिए। मतलब एक कलाकार को भी अच्छे हलवाई की तरह होना चाहिए। अलग-अलग किरदार निभाने से अभिनेता के तौर पर आपकी क्षमता में सुधार होता है।
Photo Credit- Instagram
दिव्येंदु शर्मा का फिल्मी करियर
अभिनेता दिव्येंदु शर्मा बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं। लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से उन्होंने करियर की शुरुआत की। मिर्जापुर सीरीज उनके करियर का एक बड़ा सफल प्रोजेक्ट रहा है। इसके बाद उन्होंने बदनाम गली, कनपुरिये, मेरे देश की धरती और थाई मसाज जैसी फिल्मों में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।