Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: लीक हुई 'मिर्जापुर 3' की स्टोरी! जेल जाएंगे गुड्डू भैया, मुन्ना भैया और गोलू गुप्ता का होगा ये हाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:59 AM (IST)

    Mirzapur Season 3 Story Leaked मिर्जापुर का सेकेंड सीजन देखने के बाद अगर आपके मन भी कई सवाल हैं और आप तीसरे सीजन का वेट कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है मिर्जापुर 3 की स्टोरी गलती से लीक हो गई है।

    Hero Image
    Mirzapur 3 story got leaked about Guddu Bhaiya ali fazal Munna Bhaiya

    नई दिल्ली, जेएनएन।Mirzapur 3 Leaked Story: मिर्जापुर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और करें भी क्यों ना। सीजन 2 ने अपने अंत के साथ इतने सारे सवाल छोड़ दिए, जिसका जवाब तो अब किसी भी हाल में चाहिए ही चाहिए। जैसे मुन्ना भैया का क्या हुआ? इतनी गोलियां खाकर कालीन भैया जिंदा कैसे बचे और गोलू गुप्ता अब क्या करेंगी? तो आपके लिए खुशखबरी है! जी हां मिर्जापुर 3 की स्टोरी गलती से लीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: जेल जाएंगे गुड्डू भैया

    पिछले 2 सीजन की तरह इस बार भी मिर्जापुर में आई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। गुड्डू भैया के रूप में अली फजल इस बार और ज्यादा खूंखार नजर आने वाले हैं। इसकी तैयारी उन्होंने अखाड़े में पसीना बहा कर शुरू भी कर दी है। इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है वो ये कि शूटिंग के लिए मुंबई के मलाड में ही कालीन भैया का घर रीक्रिएट किया गया है। जहां जल्द ही कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी शूट शुरू करने वाले हैं।

    Mirzapur 3: कालीन भैया लेंगे मन्ना का बदला

    मुन्ना भैया को लेकर कहा जा रहा था कि सैकड़ों गोली खाकर भी उनके जिंदा बचने की उम्मीद है, पर अब जो खबरें सामने आईं है उनसे पता चला कि मुन्ना भैया भी बार के सीजन में नहीं हैं यानी उन्हें वीरगति प्राप्त हुई और अब अखंडानंद त्रिपाठी अपना प्यारा बेटा खोकर गुस्से के चरम पर हैं, वो किसी भी हाल में मुन्ना और गोलू गुप्ता से बदला लेना चाहते हैं। तो इस बार कालीन भैया की सल्तनत के लिए लड़ाई और भयंकर होने वाली है।

    Mirzapur 3: शूटिंग शुरू

    दूसरी तरफ रिपोर्ट आ रही हैं कि गुड्डू भैया इस बार जेल की हवा भी खाएंगे, अब इसके पीछे क्या कहानी है ये तो अभी से कहना मुश्किल है। पर मुंबई की बारिश को देखते हुए शो के मेकर्स मिर्जापुर 3 की शूटिंग जल्द ही खत्म करना चाहते हैं। यूपी की योगी सरकार की तरफ से मेकर्स को कुछ दिशा निर्देश भी मिले हैं। उनका कहना है कि 'मिर्जापुर 3' में किसी भी सरकारी विभाग के लोगों या चीजों की खराब छवि ना पेश की जाए। रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बार 'मिर्जापुर 3' में मेकर्स उत्तर प्रदेश की पॉजिटिव छवि दिखाने वाले हैं।