Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: 'कालीन भैया' से बदला लेने की पूरी है 'गुड्डू' की तैयारी, इस बार लिब‍िर-लिबिर नहीं सीधे ठोकेंगे

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 09:33 AM (IST)

    Mirzapur 3 Fame Guddu Bhaiya Ali Fazal Transformation मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं गुड्डू भैया यानी अली फजल का ट्रांसफॉर्मेशन लुक आपको हैरान कर देगा। अली ने अखाड़े में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

    Hero Image
    Mirzapur 3: Guddu bhaiya ali fazal body transformation photo

    नई दिल्ली, जेएनएन।Mirzapur 3 Fame Guddu Bhaiya Ali Fazal Transformation: मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर आने वाला है। फैंस तो दूसरा सीजन खत्म होने के बाद से ही अपने कई सवालों का जवाब जानने के लिए तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मुन्ना भैया का क्या हुआ? कालीन भैया से इस बार गुड्डू भैया कैसे बदला लेंगे और साथ ही ये भी कि गोलू गुप्ता इस बार कौन सा रूप दिखाने वाली हैं। वैसे बता दे कि गुड्डू भैया यानी अली फजल ने मिर्जापुर 3 के लिए अपनी तैयारी पूरी रखी है। ये वो पुराने वाले गुड्डू भैया नहीं रहे, जो लिबिर-लिबिर करते थे, अब गुड्डू भैया को चाहिए फुल इज्‍जत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जापुर 3' के लिए अली फजल का ट्रांसफॉर्मेशन

    अली फजल ने कालीन भैया से बदला लेने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। मिर्जापुर सीजन वन से ही दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली गुड्डू भैया का बदला सीजन 2 में भी अधूरी रह गया। इस बार अली कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं। एक तरफ तो मिर्जापुर की शूटिंग शुरू हुई दूसरी तरफ अली फजल का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। आपके प्यारे गुड्डू भैया आजकल कुश्ती सीख रहे हैं। जबरदस्‍त बॉडी तो पहले ही थी, अब और भी खतरनाक डोले-शोले बना लिए हैं गुड्डू भैया ने। गुड्डू भैया की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर तो आपके भी जेहन में आएगा कि ' तेरा क्या होगा रे कालीन भैया'।

    गुड्डू ऐसे लेगा कालीन भैया से बदला

    अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उनकी फैलाद सी बॉडी मचल रही है मुन्ना भैया को धोबी पछाड़ मारने के लिए। दरअसल इस बार अली अखाड़े में कुश्ती सीख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार मिर्जापुर सीजन-3 में आपको ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलने वाला है। कट्टा और बम तो बहुत चला इस बार चलेंगे गुड्डू भैया के दांव पेंच। बता दें कि सीरीज के दूसरे कलाकारों ने शूट शुरू कर दिया है, पर अली के शेड्यूल में अभी टाइम हैं तो वो जमकर रिंग में पसीना बहा रहे हैं।