मिर्जापुर में काम करने के बाद भी इस एक्ट्रेस को महीनों तक नहीं मिला था काम, भटकना पड़ा दरबदर
चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। पहले और दूसरे सीजन के बाद मिर्जापुर सीरीज के फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब इसके तीसरे सीजन को लेकर दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गाया।

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर' का हर सीजन दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा है। इस सीरीज की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं। कालीन भैया से लेकर, गुड्डू भैया और डिम्पी तक हर किसी को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इसी बीच अब ‘मिर्जापुर' के एक कलाकार के लेकर बड़ी खबर सामने हा रही है। मिर्जापुर में मुन्ना भैया की पत्नी ‘माधुरी यादव' को काम नहीं मिल रहा है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।
10 सालों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं ईशा तलवार
'मिर्जापुर' में माधुरी यादव का किरदार एक्ट्रेस ईशा तलवार ने निभाया। इस सीरीज से पहले उन्होंने इंडस्ट्री में 10 सालों से अधिक संघर्ष किया। ईशा ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में काम न मिलने के दर्द को बयां किया है।
ईशा ने बताया, उन्हें लगा था कि 'मिर्जापुर' जैसी चर्चित वेब सीरीज में काम करने के बाद उनकी किस्मत खुल जाएगी और उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें एक साल तक घर बैठना पड़ा था।
एक्ट्रेस ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें ‘सास बहू और फ्लेमिंगो' में काम मिला है। इस शो में डिंपल कपाड़िया लीड रोल में है। ईशा ने आगे कहा कि उन्होंने काम के लिए न जाने कितने छोटे और बड़े डायरेक्टर्स को अपना ऑडिशन दिया था।
View this post on Instagram
'सास बहू और फ्लेमिंगो' के लिए भी देना पड़ा ऑडिशन
'सास बहू और फ्लेमिंगो' के लिए भी ईशा तलवार को ऑडिशन देना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस सीरीज के लिए उन्होंने डायरेक्टर होमी अदजानिया से कहा कि वह उनके मिर्जापुर के कुछ सीन्स को देखकर उन्हें रोल के लिए फाइनल कर लें, लेकिन वह नहीं माने और एक्ट्रेस को ऑडिशन देना पड़ा। ईशा ने कहा कि आपको इंडस्ट्री में सब्र रखने की जरूरत है। देर सवेर ही सही अच्छे रोल्स हाथ लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।