Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mira Rajput Kapoor ने पति शाहिद कपूर के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, कहा ‘बहुत याद करती हूं’

    अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    Mira Rajput Kapoor shared unseen picture with husband Shahid Kapoor, says 'I miss you so much'

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने बुधवार को एक अनसीन फोटो शेयर कर बताया है कि वो अपने पति शाहिद कपूर को बहुत मिस कर रही हैं। इस अनदेखी तस्वीर को मीरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में वो अपने पति शाहिद कपूर के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, तुमने मेरे दिल को तीन या चार बार धडकना बंद करा दिया। फेस टाइम बस इसको काटता नही है। ‘तुमको बहुत याद करती हूं।’

    फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर अब तक तस्वीर को दो लाख से ज्यादा लोगो लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को 6 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की थी। इस मौके पर उन्होंने पति शाहिद कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो उन्हें हग करती दिख रही हैं।

    इस फोटो में मीरा राजपूत ब्लैक कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। तो वहीं शाहिद कपूर ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है।

    फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है। इसके अलावा वो राज और कृष्णा डीके के साथ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं।