Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mira Rajput Kapoor ने शेयर की वर्कआउट सेशन की तस्वीर, दिखा स्टाइलिश लुक

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 12:24 PM (IST)

    अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा अक्सर अपने परिवार के साथ अपने फोटोज शेयर करती रहती है। साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

    Hero Image
    Mira Rajput Kapoor shared a picture of a workout session, showed a stylish look.

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ अपने फोटोज वीडियो शेयर करती रहती है। साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के दौरान का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो साइकिलिंग कर रही हैं। इस फोटो में वो मिरर के सामने एक्सरसाइज करते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। साथ ही वो फोटो में जिम वियर में नजर आ रही हैं। उनके इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस वर्कआउट फोटो पर कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    Mira

    वहीं उन्होंने बुधवार को अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने पति शाहिद कपूर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में दोनो एक-दूसरे को हग करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में मीरा ब्लैक कलर के टॉप में तो अभिनेता शाहिद कपूर ग्रे कलर की टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करती हूं। हैप्पी 6 माय लव, माय लाइफ।’

    Mira Rajput

    उनके इस फोटो पर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रगया कपूर, कनिका कपूर, अनिता श्रॉफ, पिंकी रेड्डी ने कमेंट कर एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी हैं। बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं।

    ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner