Mira Rajput Kapoor ने तस्वीर शेयर कर किया खुलासा, इस वजह क्लिक करती हैं सेल्फी
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर खुलासा किया है कि वो अपनी सेल्फी क्यों शेयर करती हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हो। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोनों बच्चों मीशा, जैन के साथ फोटोज वीडियो शेयर करती रहती है। साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और सेल्फी क्यों शेयर करती हैं। फोटो में मीरा पिंक कलर की शर्ट में मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती दिख रही हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘जब बच्चे मुझसे चिज के लिए कहते हैं, तो इसलिए मैं सेल्फी क्लिक करती हूं।’
मीरा की इन तस्वीरों को उनके फैंस सोशल मीडिया पर दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ईशान खट्टर द्वारा बनाई एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने पति शाहिद कपूर, मां नीलिमा अजीम के साथ चर्चा कर रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, होम वीडियो अपना फोन नीचे रखो। साथ ही ईशान खट्टर सचमुच हमारे सोते हुए भी हमारी लाइफ की डॉक्यूमेंटिंग करते हैं।
बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।