Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mimi Chakraborty Video: मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आईं मिमी चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने किया धुनुची डांस

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 12:08 PM (IST)

    एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इसी बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमे वह धुनुची नृत्‍य करती नजर आ रही है।

    Hero Image
    Mimi Chakraborty, Dhunuchi Dance, Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Mimi Chakraborty Dhunuchi Dance: बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह दुर्गा पूजा में धुनुची नृत्‍य करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस काफी खुश हो रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ के पूल बांध रहा है। फैंस का कहना है कि वो पंडाल में किसी हस्ती की तरह नहीं, बल्कि मां दुर्गा की भक्त के तौर पर नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिमी चक्रवर्ती का धुनुची डांस

    मिमी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह मां दुर्गा के पंडाल में भक्त बनकर सिर झुकाती नजर आ रही है। मां का आशीर्वाद लेने के बाद एक्ट्रेस ढाक की थाप पर हाथ में जलती धुनुची लेकर डांस करती हैं। इस दौरान मीमी डार्क ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए फैंस को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें बंगाल में एक बहुत पुरानी परंपरा है, जिसे धुनुची नाच कहा जाता है। ये नृत्य नवरात्रों में दुर्गा पूजा के दौरान किया जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mimi Chakraborty (@mimichakraborty)

    कौन हैं मिमी चक्रवर्ती

    मिमी बंगाली फिल्मों की फेमस एक्‍ट्रेस हैं। वह नुसरत जहां की अच्छी सहेली भी हैं। मिमी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जाधवपुर सीट से नामांकन भरा था। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए मिमी ने जीत दर्ज की। मिमी चक्रबर्ती का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह आए दिन अपनी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।  मिमी चक्रवर्ती को साल 2020 की सबसे चहेती महिला का खिताब मिला था। 

    यह भी पढ़ें- फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, टाइगर श्रॉफ संग आएंगी नजर