नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर वर्कआउट सेशन की तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में अभिनेता मिलिंद शर्टलेस होकर मुदगर से एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘10 किलो का नया मुदगर आजमाया।’ मिलिंद सोमन की इस वीडियो वर्कआउट वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मुदगर से एक्सरसाइज करने की सलाह पूछ रहे हैं।
आपको बात दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब मिलिंद ने अपनी वर्कआउट वीडियो से फैंस का ध्यान आकर्षित किया हो। अभिनेता 55 साल की उम्र में भी आज के यंगस्टर्स को फिटनेस के लिए चुनौती पेश करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की चार तस्वीरें शेयर की थी और अपने करियर के बारे में बात की थी। पहला फोटो साल 1990 के पहले फोटोशूट का है। इस फोटो में वो ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके सर पर एक पगड़ी भी बधी हुई दिख रही हैं। दूसरा फोटो साल 1994 का है। उनकी ये तस्वीर सेमी नियूड फोटो हैं, जिसमें वो एक पेड़ के पास बैठकर पोज देते दिख रहे हैं।
तीसरा फोटो साल 2008 में मुंबई में आयोजित हुई एक मैराथन का है, जिसको एक समाचार-पत्र ने लीड पर लगाया है। चौथा फोटो साल 2020 का है, इस फोटो में वो रॉकिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में मिलिंद का लुक बेहद चर्मिंग दिख रहा है।
a