Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milind Soman को पापा कहकर भी बुलाती हैं उनकी पत्‍नी Ankita Konwer, दोनों की उम्र में 26 साल का फासला

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 06:19 PM (IST)

    Milind Soman Ankita Konwer Relationship बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता मिलिंद सोमन ने खुलासा किया है कि उनकी बीवी अंकिता कुंवर उन्‍हें पापा कहकर भी बुलाती ...और पढ़ें

    Hero Image
    Milind Soman को पापा कहकर भी बुलाती हैं उनकी पत्‍नी Ankita Konwer, दोनों की उम्र में 26 साल का फासला

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Milind Soman Ankita Konwer Relationship: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता मिलिंद सोमन ने खुलासा किया है कि उनकी बीवी अंकिता कुंवर उन्‍हें पापा कहकर भी बुलाती हैं। मिलिंद सोमन एक वीडियो में सवालों के जवाब देते हुए यह बात कह रहे हैं। बता दें कि मिलिंद और उनकी वाइफ अंकिता की उम्र में 26 साल का अंतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता मिलिंद सोमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पत्‍नी अंकिता कुंवर के साथ हैं। यह वीडियो #FreeToLove कैंपेन का हिस्‍सा है। वीडियो में दिख रहा है कि मिलिंद और अंकिता करियर और लाइफ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं। वीडियो में मिलिंद सोमन से सवाल किया जाता है कि वह अंकिता से 26 साल बड़े हैं। ऐसे में अंकिता को उन्‍हें पापा कहना चाहिए। इस पर मिलिंद हंसते हुए जवाब देते हैं कि हां अंकिता कई मौकों पर उन्‍हें पापा कह देती हैं।

    उम्र के अंतर को लेकर मिलिंद ने आगे कहा कि 'यह बड़ा अंतर है और इतना अंतर मेरे और मेरी मां की उम्र के बीच है। मिलिंद ने कहा कि किसी भी व्‍यक्ति को प्यार करने की आजादी होनी चाहिए। वहीं, अंकिता ने कहा कि किसी भी रिश्ते में उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उम्र सिर्फ एक नंबर है और अगर आप किसी के साथ हैं और खुश नहीं है, लेकिन समाज इससे खुश है तो उसका कोई मतलब है।

    बता दें कि मिलिंद सोमन (53) और अंकिता कुंवर (28) ने पिछले साल लंबे समत तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी। दोनों के बीच उम्र के बड़े फासले के चलते खूब गॉसिप भी हुए थे। मिलिंद सोमन की अंकिता के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले वह फ्रेंच एक्‍ट्रेस और मॉडल मिलेन जंपानोई से डिवोर्स ले चुके हैं। मिलिंद सोमन पिछले दिनों आई वेब सीरीज फोर मोर शार्ट्स प्‍लीज में अभिनय करते देखे गए थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    JAMBO people !!!!!!!!!! What an amazingly beautiful 28th birthday for my #superwife @ankita_earthy and what a way to begin your 29th year, reaching #Uhuru peak, at 19,341ft, the highest point of Mt #kilimanjaro, the roof of Africa !!! And, I think, one of the first Assamese women to do so 😋😋😋 so proud of you sweetheart 🌝 You will inspire many more ! I wish you always greater heights, greater love, greater happiness ❤ #HONGERA MALKIA !! #30thaugust2019 #LateBirthdayPost 😊 #africa #alwaysandforever 📷 Fredy

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Friday faces in flashback !! On the way to Minkiani pass last month 😊😊 . . Have an AMAZZIINNGGGG weekend people !!😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on