Mili Teaser Out: डरी सहमी जाह्नवी कपूर ने ऐसे बचाई अपनी जान, सस्पेंस से भरी फिल्म ‘मिली’ का टीजर आउट
Mili Teaser Out जाह्नवी कपूर की मिली का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जाह्नवी एक डरी सहमी हुई एक जगह बैठी हुई ठंड से ठिठुरती हुई दिख रही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहली बार काम किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mili Teaser Out: सस्पेंस और टर्न से भरी जाह्नवी कपूर की सर्वाइवर ड्रामा फिल्म मिली का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जाह्नवी एक डरी सहमी दिख रही हैं और हडबडी में किसी काम को करती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म के टीजर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल शेयर कर दी है। इस टीजर की शुरुआत में जाह्नवी कपूर खुद को टेप से कवर करती हुई दिख रही हैं।
टीजर में आगे एक्ट्रेस एक ऐसी जगह पर बंद नजर आ रही हैं, वहां का टेम्प्रेचर बहुत ही कम है और वो ठंड से कांप- कांपती हुई नजर आ रही है। मेकर्स ने टीजर सस्पेंस बरकरार रखते हुए टीजर को एक सुखद एंडिंग दी है, जिसमें जाह्नवी फ्रिज से दूध का पैकेज निकलती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने टीजर से पहले बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक और मिली की रिलीज डेट का एलान किया था।
View this post on Instagram
सस्पेंस से भरी होगी फिल्म
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर 24 वर्षीय लड़की मिली का किरदार निभा रही हैं, जिसने नर्सिंग में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इस थ्रिलर फिल्म में पिता-बेटी मिलकर एक मुश्किल भरी सिचुएशन से बाहर निकलने का संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे और फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। जोकि मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है।
जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर के साथ किया काम
मिली में जाह्नवी कपूर और मनोज पाहवा के अलावा सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। माथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
इस दिन रिलीज होगी मिली
जाह्नवी कपूर ने मिली के फर्स्ट लुक रिलीज करने के कुछ ही मिनटों बाद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का दूसरा पोस्टर साझा करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा था। उनकी ये फिल्म अगले महीने यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।