Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mili Teaser Out: डरी सहमी जाह्नवी कपूर ने ऐसे बचाई अपनी जान, सस्पेंस से भरी फिल्म ‘मिली’ का टीजर आउट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 03:52 PM (IST)

    Mili Teaser Out जाह्नवी कपूर की मिली का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जाह्नवी एक डरी सहमी हुई एक जगह बैठी हुई ठंड से ठिठुरती हुई दिख रही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहली बार काम किया है।

    Hero Image
    Janhvi Kapoor suspenseful film mili teaser released.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mili Teaser Out: सस्पेंस और टर्न से भरी जाह्नवी कपूर की सर्वाइवर ड्रामा फिल्म मिली का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जाह्नवी एक डरी सहमी दिख रही हैं और हडबडी में किसी काम को करती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म के टीजर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल शेयर कर दी है। इस टीजर की शुरुआत में जाह्नवी कपूर खुद को टेप से कवर करती हुई दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में आगे एक्ट्रेस एक ऐसी जगह पर बंद नजर आ रही हैं,  वहां का टेम्प्रेचर बहुत ही कम है और वो ठंड से कांप- कांपती हुई नजर आ रही है। मेकर्स ने टीजर सस्पेंस बरकरार रखते हुए टीजर को एक सुखद एंडिंग दी है, जिसमें जाह्नवी फ्रिज से दूध का पैकेज निकलती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने टीजर से पहले बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक और मिली की रिलीज डेट का एलान किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    सस्पेंस से भरी होगी फिल्म

    इस फिल्म में जाह्नवी कपूर 24 वर्षीय लड़की मिली का किरदार निभा रही हैं, जिसने नर्सिंग में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इस थ्रिलर फिल्म में पिता-बेटी मिलकर एक मुश्किल भरी सिचुएशन से बाहर निकलने का संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे और फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। जोकि मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है।

    जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर के साथ किया काम

    मिली में जाह्नवी कपूर और मनोज पाहवा के अलावा सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं।  माथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

    Janhvi

    इस दिन रिलीज होगी मिली

    जाह्नवी कपूर ने मिली के फर्स्ट लुक रिलीज करने के कुछ ही मिनटों बाद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का दूसरा पोस्टर साझा करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा था। उनकी ये फिल्म अगले महीने यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    यह भी पढ़ें: लंदन में बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं रकुल प्रीत, मलाइका-अर्जुन भी आए नजर