Move to Jagran APP

Mika Singh Birthday: राखी को किस करने से लेकर टीवी पर स्वयंवर रचाने तक, विवादों के किंग है मीका सिंह

Mika Singh Birthday बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले मीका सिंह 10 जून 2023 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के इस मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े विवादों के बारे में।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Sat, 10 Jun 2023 05:13 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jun 2023 05:13 PM (IST)
Mika Singh Celebrates 46th Birthday a Look Back at His Career and Controversies/Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Mika Singh Birthday: इमोशनल गाना हो या फिर पार्टी एंथम, मीका सिंह अपनी जानदार आवाज से ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं। 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में उनका जन्म हुआ था। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले मीका सिंह की निजी जिंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही है।

loksabha election banner

कभी राखी सावंत को सरेआम उन्होंने किस कर लिया, तो कभी 45 साल की उम्र में उन्होंने टेलीविजन पर ही अपना स्वयंवर रचा लिया। चलिए उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर जानते हैं कि अब तक किन-किन विवादों से सिंगर का नाम जुड़ चुका है। 

सरेआम किया राखी सावंत को किस

मीका सिंह और राखी सावंत के बीच दुश्मनी एक लंबे समय तक चली है। साल 2006 में मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने ड्रामा क्वीन राखी सावंत को खुलेआम मीडिया के सामने किस कर दिया था। जिसको लेकर राखी सावंत ने खूब हंगामा किया था।

उनके इस इंसिडेंट के बाद इस पर 'ए भाई तूने पप्पी ली' गाना तक बन गया था। हालांकि, कुछ सालों पहले मीका- राखी के बीच चीजें सुलझ गईं।

डॉक्टर पर उठाया था हाथ

मीका सिंह और विवाद साथ-साथ चले हैं। सिंगर ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ बोलते-बोलते अचानक ही मीका ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने डॉक्टर को इतना तेज थप्पड़ मारा था कि उनका कान का पर्दा तक फट गया था। इस चक्कर में कई डॉक्टर्स सिंगर के विरोध में खड़े हो गए थे।

मॉडल ने लगाया था शोषण का आरोप

साल 2016 में एक और मॉडल ने मीका सिंह पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था। हालांकि, बाद में खुद ही मीका सिंह ने महिला पर उनसे पैसे वसूलने का काउंटर केस कर दिया था।

विदेशी करेंसी रखने के आरोप में हुए थे अरेस्ट

मीका सिंह आए दिन किसी न किसी विवाद में फंस ही जाते हैं। साल 2013 में विदेश से लौटते समय उन्हें विदेशी करेंसी के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अरेस्ट किया था। कथित रूप से जब सिंगर बैंकॉक से लौट रहे थे, तो कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली और उनके पास 12,000 डॉलर और तीन लाख रुपए नगद मिले थे।

टीवी पर रचाया स्वयंवर

मीका सिंह जिन्होंने 20 साल में 150 से ज्यादा रिश्ते ठुकराए, उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर चुनने के लिए टीवी का सहारा लिया। बीते साल उनका टेलीविजन पर स्वयंवर हुआ, जिसमें अलग-अलग शहरों से कई महिलाओं ने हिस्सा लिया।

हालांकि, उन्होंने अपनी दुल्हन के रूप में नेशनल टेलीविजन पर कैलेंडर गर्ल एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को चुना। दोनों ने नेशनल टीवी पर एक-दूसरे को वरमाला तो पहना दी, लेकिन शादी नहीं की, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.