नई दिल्ली, जेएनएनl Mia Khalifa Supports Anti Hijab Protest: मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl उनका बोल्डनेस देख फैंस के पसीने छूट जाते हैंl इस बीच मिया खलीफा सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर भी अपनी बात रखती हैंl
यह भी पढ़ें: Urfi Javed Latest Look Video: उर्फी जावेद बोल्ड लुक में आईं नजर, बातें सुन ट्रोल्स ने कहा- डबल मीनिंग की...
मिया खलीफा ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन किया है
अब मिया खलीफा ने ईरान के राष्ट्रपति अयातुल्लाह खामेनेई के एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए अपनी बात रखी हैl उन्होंने कहा है, 'यह इंटरव्यू अमेरिका में हुआ है और ईरान के प्रेसिडेंट अयातुल्लाह खामेनेई इस इंटरव्यू में तब तक बैठने के लिए तैयार नहीं थे, जब तक की एंकर अपना सिर स्कार्फ से ढक नहीं लेतीl उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में आकर महिला से निवेदन किया कि जो कि पिछले 20 वर्षों से ईरान के राष्ट्रपति का इंटरव्यू कर रही है, उसे अपना सिर ढक लेना चाहिएl क्या यह ईरानियन महिलाओं के लिए लाल फ्लैग नहीं है, जिसके राज के अंतर्गत ईरान की सभी महिलाएं तड़प रही हैl हम अंधे नहीं हो सकतेl हम ऐसे फासिस्ट को अमेरिकन मीडिया में प्लेटफार्म क्यों दे रहे हैं और उनकी मांगों के आगे क्यों झुक रहे हैंl'
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने गाया 'तुझ में रब दिखता है', पूछने पर फैंस से ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला...
ईरान की महिलाओं की दुर्गति के बारे में वीडियो में बात करते हुए देखा जा सकता है
इसके अलावा मिया खलीफा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया हैl इसमें एक महिला को ईरान में महिलाओं की दुर्गति के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता हैl वह महिला कह रही है कि ईरान में एक महिला का अपने बालों को खोलकर दिखाना नैतिक नहीं माना जाता है जबकि ऐसा करने के लिए उसकी हत्या कर देना नैतिकता के दायरे में कब से आने लगा हैl
मिया खलीफा अक्सर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती है
मिया खलीफा सोशल मीडिया पर अक्सर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती हैl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl
Shiraz, south-central #Iran
A brave young woman leading the protest while taking her headscarf (Hijab) off.
And protesters chanting
"Death to the dictator!".
No mullaha, No regime can stop them anymore.#MahsaAmini#مهسا_امینی pic.twitter.com/oB6Kd3yYnE
— Fazila Baloch🌺☀️ (@IFazilaBaloch) September 24, 2022