Mia Khalifa ने बिकिनी पहन दिखाए अपने स्ट्रेच मार्क्स, 'बोल्ड' वीडियो देख फैंस ने कहा, 'हे भगवान'
Mia Khalifa Bold Video मियां खलीफा हॉलीवुड एक्ट्रेस हैl इसके अलावा वह मॉडलिंग भी कर चुकी हैl वह अपनी बोल्ड और ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती हैl उनका बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आता हैl मियां ने कई शो में भी काम किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Mia Khalifa Bold Video: मियां खलीफा ने अपनी बिकिनी पहने कई तस्वीरें शेयर की हैl इसके अलावा उन्होंने आठवीं पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें उनके शरीर के स्ट्रेच मार्क दिखाते हुए देखा जा सकता हैl इसके चलते उनकी टोंड फिगर भी नजर आ रही हैl मियां खलीफा ने इस मौके परवी शेप बिकिनी भी पहन रखी हैl
मियां खलीफा को स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर सनबाथ लेते हुए देखा जा सकता है
मियां खलीफा को तस्वीरों में स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर सनबाथ लेते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है और उनके हाथ में जूस का गिलास हैl उन्होंने गले में ज्वेलरी भी पहन रखी हैl उनके बाल खुले हुए हैं और वह कैमरे को बोल्ड अंदाज में देखती हुई नजर आ रही हैl मियां खलीफा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'घर पर टूरिस्ट जैसी ऊर्जा हमेशा बनी रहती हैl'
View this post on Instagram
मियां खलीफा की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है
मियां खलीफा की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 72 घंटे में 26 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 12000 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl मियां खलीफा ने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया हैl इसमें उन्हें ब्लैक कलर की नेटेड ड्रेस पहनकर अलग-अलग अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैl
View this post on Instagram
मियां खलीफा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं
मियां खलीफा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl उनका बोल्ड अंदाज फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैंl इंस्टाग्राम पर उनके 2 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स हैl लोकप्रियता होने के कारण उनके फैन हुए उनकी फोटोस और वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैंl कई फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैंl एक ने लिखा है, 'मुझे आपके साथ रहना हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आप बहुत खूबसूरत होl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'बहुत खूबसूरतl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'हे भगवानl' कई लोग दिल और आग की इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।