जादू-टोना और वशीकरण पर आधारित है खेसारी लाल यादव की 'मेरे नैना तेरे नैना', रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर
Mere Naina Tere Naina Official Trailer Release फिल्म मेरे नैना तेरे नैना का फर्स्ट लुक भी कुछ ऐसा ही है। इस फिल्म में स्पेशल अपीरियंस में रवि भाटिया ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Mere Naina Tere Naina Official Trailer Release: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' की चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है। इस
जादू टोना और वशीकरण पर आधारित है कहानी
'मेरे नैना तेरे नैना' फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू शर्मा, कामाक्षी ठाकुर, नीना चीमा, रितु शर्मा, निशिकांत दीक्षित और चुन्नू मेहरा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी का कथानक जादू टोना और वशीकरण पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से इसकी कहानी एक अलग ही लेवल की नजर आ रही है। यह फिल्म अवधि में है। फिल्म रहस्यमयी कहानी पर आधारित है। फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हिंदी के लोग भी आसानी से समझ सकते हैं।
त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म
त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' में फिल्म की एक्ट्रेस फिल्म के हीरो को वशीकरण के जरिए हासिल करना चाहती है। एक तांत्रिक महिला उसे समझाती है कि अगर तुम्हें कोई पसंद है तो उसे वशीकरण से हासिल करना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए कोई करीबी सामान मेरे पास लाना पड़ेगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीरो की शादी हो रही है। दुल्हन घूंघट में है, जैसे ही वह वरमाला गले में डालने जाती है हीरो कहता है जब हम एक होने वाले ही हैं तो यह पर्दा क्यों?
स्पेशल अपीरियंस में रवि भाटिया आएंगे नजर
फिल्म का फर्स्ट लुक भी कुछ ऐसा ही है। इस फिल्म में स्पेशल अपीरियंस में रवि भाटिया नजर आ रहे हैं, जो 'जोधा अकबर' में सलीम की भूमिका से फेमस हुए थे। आकृति इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' का ट्रेलर वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है।
फिल्म के निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव हैं, जबकि निर्माता राकेश डांग और दीपक सिंहल हैं। सह निर्माता अमृता शाहदेव व मधुकर वर्मा, लेखक लाल विजय शाहदेव व केदार धारवाडकर हैं। छायांकन अजित सिंह ने किया है। संगीत सुरज, कृष्णा बेदर्दी व ओम झा का है। संकलन नुरैन अंसारी-अखिलेश सिंह और गीत प्यारे लाल यादव व कृष्णा बेदर्दी का का है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।