चोरी किया गया है करीना का नया आइटम नंबर!
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद करण जौहर की फिल्म 'ब्रदर्स' का पहला गाना रिलीज हो गया। यह एक आइटम नंबर है, जिसमें करीना कपूर 'मैरी' बनकर सेक्सी अंदाज में ठुमके लगाती और सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आ रही हैं।
मुंबई। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद करण जौहर की फिल्म 'ब्रदर्स' का पहला गाना रिलीज हो गया। यह एक आइटम नंबर है, जिसमें करीना कपूर 'मैरी' बनकर सेक्सी अंदाज में ठुमके लगाती और सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आ रही हैं।
करीना ने 'मैरी' बनकर मचाई खलबली, देखें उनका सेक्सी साॅन्ग
करण जौहर ने आज ही इस गाने को टि्वटर पर रिलीज किया गया है असैर इसके रिलीज होने के साथ ही यह चर्चा भी शुरू हो गई कि यह गाना मराठी फिल्म 'जत्रा' के चर्चित गाने की नकल है। जी हां, बताया जा रहा है कि यह गाना मराठी गीत 'ये गा ये , ये मैना...' की नकल है, जो कि फिल्म 'जत्रा' में फिल्माया गया था।
बिपाशा के 'बॉयफ्रेंड' का टॉपलेस फोटो देख रह जाएंगे दंग
इस फिल्म में भारत जाधव, क्रांति रेडकर और अन्य कलाकारों ने काम किया है। सूत्र के मुताबिक, इससे पहले भी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म 'अग्निपथ' के लिए आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' भी इसी फिल्म से लिया था। इसके बोल थे 'कोंबडी पलाली'।'
शादी के बाद शाहिद को पत्नी के साथ मिलने लगे हैं ऐसे ऑफर
हालांकि इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है, क्योंकि म्यूजिक कंपोजर अजय-अतुल ने मराठी फिल्म में काम करने के साथ ही 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' में भी काम किया था। फिल्म 'ब्रदर्स' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। यह हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर्स' की रीमेक है। इसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।