Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan ने न्यूयॉर्क में फैंस संग इस अंदाज में ली सेल्फी, एक्टर का डैशिंग लुक चर्चा में

    Ram Charan आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में शामिल किया गया है। ये अवॉर्ड फंक्शन 12 मार्च को अमेरिका में आयोजित होने वाला है जिसके लिए राम चरण रवाना हो गए हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 23 Feb 2023 12:59 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Ram Charan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण के लिए ये साल काफी लकी रहा है। इस साल जहां, उनकी फिल्म आरआरआर हिट रही और उसका गाना को ऑस्कर की दौड़ में शामिल है। वहीं, इस साल रामचरण पिता भी बनने वाले हैं। मंगलवार को राम चरण ऑस्कर 2023 के लिए रवाना हुए। इस दौरान का उनका वीडियो खूब चर्चा में रहा था। वहीं, अब न्यूयॉर्क से उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस की लंबी लाइन

    साउथ सुपरस्टार राम चरण 12 मार्च को होने वाले हॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड शो- ऑस्कर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत ही नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क में भी राम चरण की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। न्यूयॉर्क से राम चरण की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। चारों तरफ बॉडीगार्ड से घिरे एक्टर को आता देख फैंस खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

    फैंस संग राम चरण ने मिलाया हाथ ली सेल्फी

    वीडियो में आप देख सकते हैं कि राम चरण अपनी कार से जैसे ही बाहर निकलते हैं, उन्हें देखकर फैंस हाथ हिलाते हैं। वहीं, एक्टर ने भी अंदर जाने से पहले रुक कर अपने प्रशंसकों से हाथ मिलाया और उनके साथ सेल्फी ली। उनका ये सरल स्वभाव देख फैंस काफी खुश हुए। एक्टर के लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने बेज रंग की टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट-सूट पहना था, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए थे, जो उनके लुक को पूरा कर रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एयरपोर्ट पर नंगे पैर नजर आए थे राम चरण

    बता दें कि हाल मंगलवार को राम चरण काला कुर्ता-पायजामा पहने नंगे पैर, सिर पर टीका लगाए हैदराबाद हवाईअड्डे पर स्पॉट नजर आए थे। उनका ये लुक काफी चर्चा में रहा था। बता दें कि राम चरण भगवान अयप्पा के भक्त हैं और उपवास के दिनों में नंगे पैर रहने की प्रथा का पालन करते हैं, यही वजह है कि अभिनेता को बिना जूतों के अक्सर देखा गया है।