मिलिए जॉनी वॉकर के बेटे से, जो नहीं चले पिता की राह पर
जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें पिता के नाम से कोई भी नहीं जानता है। बल्कि सभी नासिर के नाम से ही उन्हें पहचानते हैं।
नई दिल्ली। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन उनके बेटे नासिर खान जरुर उस तरह से अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। ये हम नहीं बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान खुद नासिर ने ये बात कबूली है।
अक्षय कुमार का ये हिप्पी लुक देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
नासिर कई फिल्मों में नजर आए हैं, लेकिन पिता के नाम और उनके हुनर का कभी भी उनको फायदा नहीं मिला। मॉडलिंग से छोटे पर्दे और फिर बॉलीवुड में कदम रखने वाले नासिर ने फिल्मों में नेगेटिव रोल ही निभाए हैं। वो 'बागबान', 'चॉक एंड डस्टर', 'फोर्स टू' जैसी फिल्मों नजर आ चुके हैं। 'नवभारत टाइम्स' की खबर के मुताबिक, नासिर पिता की तरह फिल्मों में कॉमेडी करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन फिल्मों में कभी भी उन्हें उस तरह का रोल मिल नहीं पाया। हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मलाल नहीं है।
चिंकारा मामले में राहत पर सलमान ने प्रशंसकों का जताया आभार
2014 में उन्होंने अभिनय जगत छोड़ दिया था और सालों बाद उन्होंने फिर से वापसी की है। धारावाहिक 'अम्मा' में वो अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। नासिर का कहना है ब्रेक के बाद वापसी करने के बाद टीवी पर चीजें काफी बदल गई हैं। पर्दे पर अब महिलाओं का दबदबा ज्यादा हो गया है। नासिर अपने पिता जॉनी पर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिस पर काम भी चल रहा है। ये बॉयोपिक नहीं बल्कि कुछ अलग तरह की फिल्म होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।