Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना कुमारी का भांजा सिनेमा में रहा फ्लॉप, एक्टर के पिता ने 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    Lucky Ali सुपरस्टार महमूद अली के बेटे लकी अली ने अपने पिता के नक्शेकदम पर नहीं चलने का फैसला किया था। मीना कुमारी की बहन मधु कुमारी और महमूद के घर जन्मे लकी ने एक्टिंग से बचने के लिए कई काम किए। उन्होंने 1996 में सुनोह से म्यूजिक में डेब्यू किया और कहो ना... प्यार है से बॉलीवुड में पहचान बनाई।

    Hero Image
    लकी अली मना रहे अपना 66वां बर्थडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्में करने वाले महमूद अली के लिए जिंदगी आसान हो सकती थी, क्योंकि इनका जन्म देश के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर में से एक महमूद के घर हुआ था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, इसलिए नहीं कि उनके पास मौके नहीं आए बल्कि इसलिए क्योंकि अली खुद को 'खानाबदोश' कहते हैं, अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहते थे और अपने पिता के नक्शेकदम पर नहीं चलना चाहते थे। उन्होंने लाइम लाइट से दूर रहना चुना। आज लकी अली का अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर पढ़ें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी अली का जन्म सुपरस्टार महमूद और उनकी पहली पत्नी मधु कुमारी के घर हुआ था, जो मीना कुमारी की बहन थी। शादी के कुछ साल बाद अलग होने से पहले इस कपल के तीन बच्चे हुए। लकी ने बताया था कि अपने माता-पिता के तलाक के बाद, वह अमेरिका में रहते थे क्योंकि उनकी सौतेली मां, महमूद की दूसरी पत्नी ट्रेसी अलीउन्हें अपने आस-पास नहीं रखना चाहती थीं।

    पिता से झगड़े के बाद लकी अली ने छोड़ा घर

    महमूद चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने, लेकिन लकी अली का दिल कहीं और था। लकी अली एक बार अपने पिता से झगड़े के बाद घर छोड़कर चले गए थे। उन्होंने एक्टिंग से बचन के लिए कई ओर काम किए जिनमें कालीन सफाई का बिजनेस भी शामिल है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- तारे गिनते-गिनते कहां गायब हुआ Kuch Kuch Hota Hai का ये बच्चा? सालों बाद इतना बदल गया लुक

    पिता ने नहीं की मदद

    लेहरन रेट्रो के साथ एक पुरानी बातचीत में, लकी अली ने बताया कि उनके पिता उन्हें सलाह देने या सही रास्ता दिखाने में कभी नहीं हिचकिचाए, लेकिन उन्होंने कभी भी उनकी आर्थिक मदद नहीं की। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने मेरे करियर को आकार देने में मेरी मदद नहीं की। उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझसे इस बारे में बात की और मुझे वो सब सिखाया जो मुझे जानना जरूरी था लेकिन उन्होंने कभी मुझे फायनेंशियली सपोर्ट नहीं किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    लकी अली की बॉलीवुड में सफलता

    असिस्टेंट डायरेक्टर और बैकअप म्यूजिशियन के रूप में काम करने के बाद लकी अली ने 1996 में अपने एल्बम 'सुनोह' के साथ भारतीय संगीत में अपनी शुरुआत की। उन्होंने 2000 में राजेश रोशन की फिल्म कहो ना... प्यार है के दो हिट गानों के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने आखिरी बार 2021 में आई फिल्म मर्डर एट तीसरी मंजिल 302 में काम किया। सिंगर के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2015 में आई तमाशा थी, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

    क्यों छोड़ा बॉलीवुड

    महमूद के निधन के बाद लकी अली ने मुंबई छोड़ दी 2017 में एक इंटरव्यू में लकी अली ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी क्यों बनाई। उन्होंने कहा, 'इस जगह में बहुत बेइज्जती है। बॉलीवुड बदल गया है। आजकल जो फिल्में बन रही हैं, उनमें प्रेरणा की कमी है और मुझे लगता है कि ऐसी फिल्मों से सीखने लायक कुछ नहीं है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    लकी अली ने की तीन शादियां

    लकी अली ने तीन शादियां कीं। उनकी पहली शादी न्यूजीलैंड की मेघन जेन मैक्लेरी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे, ताव्वुज और तस्मियाह, हुए। बाद में उन्होंने अनाहिता से शादी की, जो एक पारसी थीं और जिन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर इनाया नाम अपना लिया। उनके दो बच्चे हुए - सारा और रायन। बताया जाता है कि अली ने आखिरकार अपनी दोनों पत्नियों को तलाक दे दिया।

    2010 में, उन्होंने ब्रिटिश मॉडल और पूर्व ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ हल्लम से शादी की। उनके एक बेटे, दानी मकसूद अली, का जन्म हुआ, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें- जब अमिताभ बच्चन ने Vinod Khanna से छीन लिया था लीड रोल, डैनी डेंजोंगप्पा को भी देनी पड़ी थी बड़ी कुर्बानी