Masaba Gupta की शादी में पहुंचे पिता विवियन रिचर्ड्स, नीना ने तस्वीर शेयर कर कहा- 'बेटी का पिता और मेरा...'
मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की ये दूसरी शादी है। मसाबा की पहली शादी फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंतेना वर्मा से हुई थी लेकिन साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं सत्यदीप मिश्रा ने एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी की थी और साल 2013 में दोनों अलग हो गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Neena Gupta Vivian Richards Daughter Masaba Gupta Marries To Satyadeep Misra: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने गुपचुप शादी रचा ली है। मसाबा ने शुक्रवार को एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर कर मसाबा ने अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया है। मसाबा की शादी की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी में मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स भी पहुंचे। पिता संग मसाबा की तस्वीरें काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
मसाबा की शादी में पहुंचे पिता विवियन
नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पूरा परिवार एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है। फोटो में मसाबा, दूल्हे राजा सत्यदीप मिश्रा, नीना गुप्ता, मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स, नीना गुप्ता के पति, सत्यदीप की मां और बहन सभी एक साथ नजर आ रहे हैं। सभी शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। नीना अपने पति विवेक मेहरा के साथ बैठी नजर आ रही हैं. नीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए काफी मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'बेटी, नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति।' इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
शादी में ऐसा था मसाबा और नीना का लुक
मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत और डिजाइनर लहंगा पहना था। मसाबा ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने पति सत्यदीप मिश्रा का वेडिंग ड्रेस भी डिजाइन किया है। मसाबा ने लाइट पिंक और ग्रीन कलर का लहंगा पहना है। वहीं उनके लहंगे पर गोल्डन कलर के पत्ते का डिजाइन इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ ही मसाबा ने अपने हैवी ज्वेलरी कैरी की है। बालों को सिंपल रखते हुए मसाबा ने अपने बीच की मांग निकालकर उसे स्टाइल दिया है। वहीं, सत्यदीप ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है। नीना गुप्ता के लुक की बात करें तो लाइम ग्रीन कलर की ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।