नई दिल्ली, जेएनएन। Masaba Gupta Pens Note For Dad Vivian Richards And Step Father Vivek Mehra: सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी की है। एक्ट्रेस की वेडिंग बेहद प्राइवेट रखी गई थी, जहां सिर्फ मसाबा के करीबियों को इनवाइट किया गया।
मसाबा ने पिता पर बरसाया प्यार
सेरेमनी में मसाबा के पिता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी पहुंचे थे। उनके अलावा नीना गुप्ता के पति विवेक मेहरा ने भी शादी में शिरकत की। अब मसाबा ने पिता के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है, जहां उन्होंने अपने स्टेप फादर का भी जिक्र किया है।
नीना के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
मसाबा ने अपनी वेडिंग से मां नीना गुप्ता, पिता विवियन रिचर्ड्स और स्टेप फादर विवेक मेहरा की तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। मां पर प्यार बरसाते हुए मसाबा ने कहा, "सबसे प्यारी चीज। थैंक्यू एक शेरनी की तरह बड़ा करने के लिए।"
स्टेप डैड के लिए कही ये बात
विवेक मेहरा के लिए मसाबा ने कहा, "मेरे अंदर आप जो बिजनेस वुमन देखते हैं वो इनकी वजह से ही है। एक दयालु दिमाग के साथ सबके लिए बेहतर करने वाले शख्स हैं।"
विवियन को बताया निडर पिता
पिता विवियन के लिए एक्ट्रेस ने कहा, "इनकी आंखें, कभी भी झूठ नहीं बोलती। मेरे निडर पिता, एक प्यारा बड़ा इंसान और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे न केवल आपकी नाक बल्कि, आपके कंधे भी मिले है जो दुनियाभर की जिम्मेदारियों के बाद एक लड़ाकू बनकर उभरने के लिए है।"
को-स्टार को बनाया हमसफर
मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए सत्यदीप मिश्रा संग अपनी शादी की जानकारी शेयर की थी। दोनों बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज मसाबा मसाबा में एक साथ नजर आए थे। महीनों की डेटिंग के बाद मसाबा और सत्यदीप 27 जनवरी को शादी के बंधन मे बंध गए। एक्ट्रेस ने सेरेमनी से पति संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज सुबह मैंने मेरे शांति के समंदर से शादी कर ली। हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियां प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे जरूरी स्माइल से भरी होगी। मुझे कैप्शन लिखने में मदद करने के लिए भी शुक्रिया। ये जर्नी बहुत अच्छी होने वाली है।"
View this post on Instagram