Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता गुनीत मोंगा ने बिजनेसमैन सनी कपूर से की सगाई, सोशल मीडिया पर सितारों ने दी बधाई

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:10 AM (IST)

    मसान और द लंच बॉक्स जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकीं गुनीत मोंगा ने बिजनेसमैन सनी कपूर से सोमवार को सगाई की। अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी।

    Hero Image
    masaan and the lunch box film producer guneet monga gets engaged to sunny kapoor. Photo Credit - Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मसान, पगलैट और लंच बॉक्स जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने सोमवार को बिजनेसमैन सनी कपूर से सगाई कर ली हैं। अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें गुनीत मोंगा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में गुनीत मोंगा साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं। अपनी सगाई के मौके पर उन्होंने ब्लू रंग की साड़ी पहनी और मांग टीका लगाया। गुनीत मोंगा की सगाई की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी निर्माता को सोशल मीडिया पर बधाई दी। अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए गुनीत मोंगा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुनीत मोंगा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कही ये बात

    निर्माता गुनीत मोंगा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में वह कभी अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं, तो किसी तस्वीर में उन्होंने बड़े ही प्यार से मंगेतर सनी कपूर के कंधे पर सिर रखा हुआ है। अन्य तस्वीर में वह कैमरे को देखते हुए पोज कर रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गुनीत मोंगा ने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी गलत ट्रेन आपको सही स्टेशन तक ले जाती है और वही पर आगे बढ़ते हुए मैंने अपने जीवनसाथी के रूप में सनी को पाया'। निर्माता ने अपनी सगाई के मौके पर अपनी मां की साड़ी पहनी और बताया कि उन्होंने सगाई माता-पिता के आशीर्वाद के साथ की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Guneet Monga (@guneetmonga)

    बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

    गुनीत मोंगा ने जैसे ही ये खबर अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की, सितारों और फैन्स ने उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई दी। एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो'। अंग्रेजी मीडियम एक्ट्रेस राधिका मदान ने लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत, बधाई हो'। रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड, बहुत-बहुत बधाई, भगवान करे ये नया सफर आपकी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आए'। इन सितारों के अलावा अनन्या पांडे, करण जौहर, एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, आहना कुमरा, राघव जुयाल सहित कई टीवी और बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें बधाई दी।

    महिला सशक्तिकरण पर करती हैं काम

    37 वर्षीय अपने काम के माध्यम से लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करती हुईं नजर आती हैं। गुनीत मोंगा ने डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ में एक कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री लघु विषय के लिए 2019 अकादमी पुरस्कार मिला। गुनीत मोंगा ने मसान और लंच बॉक्स जैसी फिल्मों के साथ-साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, जुबान जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया।