Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने पर बोली ‘मरजावां’ की एक्ट्रेस तारा सुतारिया, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 14 Nov 2019 10:42 PM (IST)

    Tara Sutaria Reaction on Dating Rumours With Sidharth Malhotra तारा सुतारिया और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के डेटिंग की खबरें अक्सर वायरल होती हैंl

    सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने पर बोली ‘मरजावां’ की एक्ट्रेस तारा सुतारिया, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl इस साल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया का नाम फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ रहा हैंl सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब दोनों साथ फिल्म मरजावां में सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मरजावां' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसी बीच डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए तारा ने ई टाइम्स को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि यह अजीब है। मुझे लगता है कि हम जो करते हैं, यह उसका हिस्सा है और मुझे लगता है कि ऐसे ही होगा। इसका अपना मज़ा हैl लोग एक केमेस्ट्री देखते हैं और फिर उसके बारे में और उस तरह की चीजों के बारे में लिखते हैं कि हम क्या करते हैं।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ishq.. Mohabbat.. Aashiqui.. #TumHiAana out tomorrow. #Marjaavaan @riteishd @sidmalhotra @rakulpreet @jubin_nautiyal @payaldevofficial @kunaalvermaa @adityadevmusic @milapzaveri @bhushankumar #KrishanKumar @madhubhojwani @nikkhiladvani @divyakhoslakumar @emmayentertainment @onlyemmay @tseriesfilms @tseries.official @marjaavaanthemovie

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

    तारा ने फिल्म में एक नहीं बोल पाने वाली लड़की की भूमिका निभाई हैl वह फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। भले ही दोनों ने SOTY फिल्मों की फ्रेंचाइजी में काम किया हो लेकिन तारा ने इस बारे में बताया किवे इसके बारे में शायद ही कभी बात करते थे। मरजावां के अलावा तारा सुतारिया तेलुगु हिट फिल्म ‘RX 100’ के हिंदी रीमेक में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगी।

    जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘ शेरशाह’ में सेना की वर्दी में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा किआरा आडवाणी, बोमन ईरानी और परेश रावल भी हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 में उनके अलावा अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका थींl

    इस फिल्म के साथ उनके अलावा अनन्या पांडे का भी बॉलीवुड डेब्यू हुआ थाl तारा सुतारिया की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया थाl वहीं इस फिल्म में उनकी भूमिका सराही भी गई थींl इस फिल्म में विलेन के तौर पर रितेश देशमुख नजर आएंगेl  

    comedy show banner
    comedy show banner