Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर तहलका मचा रही है मराठी की ये फिल्म, बंपर कमाई जारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 12:31 PM (IST)

    रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर स्टारर नागार्जुन मंजुले की सैराट ने तीन करोड़ 60 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और 110 करोड़ रूपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था l

    Box Office पर तहलका मचा रही है मराठी की ये फिल्म, बंपर कमाई जारी

    मुंबई। हिंदी के बाद सिर्फ़ साउथ की ही फिल्में नहीं बल्कि मराठी भाषा की फिल्मों का भी बॉक्स ऑफ़िस पर दबदबा बनने लगा है। इसी कड़ी में मराठी की फिल्म नाल ने सबसे तेज़ कमाई करते हुए अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बना लिया था और अब भी तेज़ी से कमाई कर रही है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को अब तक घरेलू बॉक्स ऑफ़िस अपर 18 करोड़ 50 लाख रूपये का कनेक्शन मिल चुका है l फिल्म ने इस वीकेंड में चार करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया l सुधाकर रेड्डी के निर्देशन में बनी नाल एक माँ और उसके बेटे के भावनात्मक रिश्ते की कहानी है। कहानी आठ साल के एक महत्वकांक्षी लड़के चैतन्य की है जो महाराष्ट्र में एक नदी के किनारे रहता है और माँ का बहुत लाडला है। फिल्म में ये रोल श्रीनिवास पोकले ने निभाया है जबकि देविका दफ्तरदार ने उनकी माँ का और नागराज मंजुले ने उनके पिता का रोल निभाया है।

    सैराट के बाद मराठी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर रही इस फिल्म ने एक हफ्ते में 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को देश भर में 450 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। ये इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। साथ ही ये मराठी की पांचवी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    फिल्म को महाराष्ट्र के अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, सूरत, वड़ोदरा और चेन्नई में रिलीज़ किया गया। फिल्म से जुड़े ज़ी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के प्रदर्शन से मराठी इंडस्ट्री में उत्साह है।

    रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर स्टारर नागार्जुन मंजुले की सैराट ने तीन करोड़ 60 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और 110 करोड़ रूपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था l

    यह भी पढ़ें: जानिये अक्षय कुमार ने कितने रन बनाये थे जब पेपर में छपा था उनका नाम

    comedy show banner
    comedy show banner