Manoj Bajpayee: सात उचक्के, मिसिंग से लेकर भोसले तक, ओटीटी पर देखें मनोज बाजपेयी की बेस्ट फिल्में और वेब सीरीज
Manoj Bajpayee Top movies And Web Series On OTT मनोज बाजपेयी ने साल 2019 से वेब सीरीज द फैमिली मैन से ओटीटी पर डेब्यू किया था। तो यहां पढ़िए एक्टर की बेस्ट सीरीज और फिल्में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली, जेएनएन। मनोज बाजपेयी एक ऐसे एक्टर का नाम है जिन्होंने टीवी, रंगमंच, सिनेमा और ओटीटी सहित हर विधा में काम किया है और क्या खूब काम किया है। सत्या, द गैंग्स और वासेपुर, राजनीति, अलीगढ़ जैसी फिल्में से मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया। ओटीटी पर इन्होंने द फैमिली मैन और हालिया रिलीज गुलमोहर से दर्शकों को दिल जीता। अगर आप भी इस बेहतरीन एक्टर की बिंज वॉच करना चाहते हैं तो यहां देखें पूरी लिस्ट...
गुलमोहर
बत्रा परिवार जो अपने 34 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़कर नए घर में शिफ्ट होने जा रहा है। उनके जीवन में क्या बदलाव आता है इसकी कहानी है गुलमोहर। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और IMDb में इसकी रेटिंग है 7.7।
द फैमिली मैन
द फैमिली मैन एक भारतीय जासूस की सस्पेंस थ्रिलर ओटीटी सीरीज है। इसमें श्रीकांत अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल में तालमेल बिठाते नजर आते हैं। द फैमिली मैन के दो सीजन आ चुके है और तीसरे का इंतजार चल रहा है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
मिसेज सीरियल किलर
साल 2020 में आई इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक डॉक्टर को चौंकाने वाली हत्याओं के लिए जेल हो जाती है, तो उसकी पत्नी बेगुनाही साबित करने के लिए सेम वैसे ही मर्डर करती है जिसके लिए पति को जेल हुई है। फिल्म का एंड काफी इंटरेस्टिंग है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं।
डायल 100
साल 2021 में मनोज बाजपेयी की एक और फिल्म आई, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई थी। ये एक मां के बदले की कहानी है जिसका बेटा रोड एक्सीडेंट में मारा जाता है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
भोसले
फिल्म में लीड रोल मनोज बाजपेयी ने निभाया गई है, जो एक सेवानिवृत्त मराठी पुलिस अधिकारी हैं। फिल्म की कहानी इस पर बेस्ड है कि मुंबई की चाल में मराठी लोग कैसे बाहर से आए हुए लोगों का शोषण करते हैं। अपने किरदार के लिए मनोज बाजपेयी को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता। सोनी लिव ऐप पर ये फिल्म उपलब्ध है।
बुधिया: बॉर्न टू रन
सच्ची घटना पर आधारित एक खूबसूरत फिल्म जो आपको भावुक कर देगी। मनोज बाजपेयी और मयूर पटोले मुख्य अभिनेता हैं। फिल्म भारतीय राजनीति और खेल व्यवस्था की सच्चाई बयां करती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
सात उचक्के
साल 2016 में आई ये फिल्म मनोज बायपेयी की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है। कहानी सात छोटे बदमाशों की है, जो दिल्ली में एक पुरानी हवेली में छिपे सोने के खजाने को खोजने के लिए एक साथ आते हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते है।
मिसिंग
यदि आप साइको थ्रिलर, सस्पेंस और रहस्य से भरपूर ट्विस्ट और टर्न वाली कहानियां देखना पसंद है तो, आप आज ही प्राइम वीडियो पर मनोज बाजपेयी की मिसिंग देख सकते हैं। ये फिल्म डार्क है, शार्प है और आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी।
ट्रैफिक
फिल्म की कहानी मुंबई में भारी ट्रैफिक के कारण होने वाली समस्याओं को दिखाती है। ये आपके दिन को छू लेगी। ट्रैफिक को डिज्नी हॉटस्टार पर आराम से घर बैठे देख सकते हैं।
सूरज पर मंगल पर भारी
इस कॉमेडी फिल्म में आप मनोज बायपेयी को 6 अलग-अलग अवतार में देखेंगे। ये जी 5 पर मौजूद है, फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।