Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Bajpayee ने 'गंजेड़ी' कहकर संबोधित किए जाने पर कमाल आर खान के खिलाफ दायर किया मुकदमा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 02:35 PM (IST)

    कमाल आर खान पर क्रिमिनल मानहानि का दावा ठोका गया हैl कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया थाl इसमें मनोज वाजपेयी को गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया थाl कमाल आर खान ने कई ट्वीट में मनोज वाजपेयी के शो द फैमिली मैन को टारगेट किया थाl

    Hero Image
    कमाल आर खान पर इसके पहले सलमान खान ने मानहानि का दावा ठोका थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कमाल आर खान के खिलाफ 'गंजेड़ी' कहकर संबोधित किए जाने पर मानहानि का दावा किया हैl उन्होंने यह भी दावा किया कि कमाल आर खान के कारण उनकी छवि धूमिल हुई हैl कमाल आर खान ने एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को एक रिव्यू में गंजेड़ी कहकर संबोधित किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मनोज वाजपेयी ने मंगलवार को कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का दावा किया हैl कमाल आर खान के खिलाफ इसके पहले सलमान खान भी मानहानि का दावा ठोक चुके हैंl पीटीआई की खबरों के अनुसार मनोज वाजपेयी ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कमाल आर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत मानहानि का दावा किया हैl

    कमाल आर खान पर क्रिमिनल मानहानि का दावा ठोका गया हैl कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया थाl इसमें मनोज वाजपेयी को गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया थाl कमाल आर खान ने कई ट्वीट में मनोज वाजपेयी के शो द फैमिली मैन को टारगेट किया थाl कमाल आर खान में इस शिकायत पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैl बुधवार को उन्होंने एक पोल जारी कियाl इसमें लिखा था, 'क्या आपको लगता है कि अब हर बॉलीवुड वाला अगले 2 वर्षों में मुझपर मानहानि का दावा ठोकने वाला है?' कमाल आर खान पर इसके पहले सलमान खान ने मानहानि का दावा ठोका थाl उन्होंने राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को खराब फिल्म बताया थाl इसके अलावा उन्होंने सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया थाl मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl

    मनोज वाजपेयी की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैl मनोज वाजपेयी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl

    comedy show banner
    comedy show banner