Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhaiyya Ji Song: 'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों का खात्मा करेंगे मनोज बाजपेयी, 'भैया जी' का पहला सॉन्ग आउट

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:28 PM (IST)

    Manoj Bajpayee के फिल्मी करियर की 100वीं फिल्म भैया जी की रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस मूवी के टीजर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बीच Bhaiyya Ji का पहला गाना बाघ का करेजा रिलीज कर दिया गया है जिसमें मनोज एक्शन अवतार से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं।

    Hero Image
    भैया जी का पहला सॉन्ग आया सामने (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी का नाम हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं की सूची में शामिल रहता है। आने वाले समय में मनोज फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji) में नजर आने वाले हैं। लंबे वक्त से उनकी इस मूवी को लेकर चर्चा चल रही है, जिसकी वजह फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में भैया जी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस बीच अब भैया जी का पहला गाना बाघ का करेजा (Bhaag Ka Kareja) लॉन्च कर दिया गया है। इस गाने में आपको मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।

    भैया जी का पहला गाना हुआ रिलीज

    मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का निर्देशन डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं, जो इससे पहले मनोज के साथ सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी शानदार मूवी बना चुके हैं। बुधवार को मेकर्स की तरफ से भैया जी का पहला गाना बाघ का करेजा यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। 

    इस गाने में आपको मनोज बाजपेयी के एक्शन अवतार की झलक देखने को मिल जाएगी। भैया जी के इस गीत को मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। जबकि डॉ सागर ने भैया जी के इस सॉन्ग के बोल को लिखा है। गाने को देखने पर पता चल रहा है कि किस तरह से मनोज फिल्म में दुश्मनों का खात्मा करते दिख रहे हैं। 

    कुल मिलाकर कहा जाए तो भैया जी का ये नया और पहला गाना मूवी में एक्टर की बहादुरी का प्रमाण पेश कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। 

    कब रिलीज होगी मनोज की 100वीं फिल्म

    तकरीबन 30 साल के फिल्मी करियर में बतौर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक मूवी में काम किया है। ऐसे में अब वह भैया जी के रूप में अपनी 100वीं फिल्म के लिए तैयार हैं। गौर करें भैया जी की रिलीज डेट की तरफ तो ये मूवी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- Shool के इस सीन को शूट करते वक्त सच में रो पड़े थे मनोज बाजपेयी, सेट पर मौजूद हर शख्स के निकले आंसू