Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Bajpayee ने सुनील पाल के 'गिरा हुआ' कमेंट का उड़ाया मजाक, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jul 2021 07:22 AM (IST)

    सुनील पाल ने कहा था मनोज वाजपेयी कितना ही बड़ा एक्टर होगा कितने ही बड़े अवॉर्ड मिले हो पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखाl उन्होंने मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को भी लताड़ा थाl

    Hero Image
    सुनील पाल ने मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन की तुलना एडल्ट फिल्मों से की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl मनोज वाजपेयी ने सुनील पाल के 'गिरा हुआ' कमेंट को हंसी में उड़ा दिया हैl मनोज वाजपेयी ने सुनील पाल को यह भी सुझाव दिया है कि वह बेरोजगारी से जूझने के लिए ध्यान लगाएंl अभिनेता मनोज वाजपेयी पिछली बार वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आए थेl इसमें उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया थाl कॉमेडियन सुनील पाल ने मनोज वाजपेयी का एक वीडियो में मजाक उड़ाया थाl उन्होंने मनोज वाजपेयी को 'बदतमीज और गिरा हुआ आदमी' बताया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मनोज वाजपेयी ने इसे हंसी में उड़ा दिया हैl सुनील पाल ने मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन की तुलना एडल्ट फिल्मों से की थीl मनोज वाजपेयी से जब सुनील पाल के कमेंट पर मत पूछा गयाl तब उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे पता है कि लोगों के पास काम नहीं हैl मैं समझ सकता हूंl मैं इस परिस्थिति में रहा हूं लेकिन ऐसी परिस्थिति में लोगों को ध्यान लगाना चाहिएl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

    सुनील पाल ने 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो जीता थाl इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl हाल ही में सुनील पाल ने दावा किया था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप नहीं होने के चलते कई लोग परिवार के देखने लायक कंटेंट नहीं बना रहे हैंl इसके बाद उन्होंने मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को भी लताड़ा थाl सुनील पाल ने कहा था, 'मनोज वाजपेयी कितना ही बड़ा एक्टर होगा, कितने ही बड़े अवॉर्ड मिले हो पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखाl'

    सुनील पाल ने यह भी कहा कि देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने के बावजूद वह एडल्ट फिल्मों के समान कंटेंट बनाते हैंl सुनील पाल ने कहा है, 'यह सारी चीजें जो है ना, बंद होनी चाहिएl यह भी एक प्रकार की अश्लीलता हैl अडल्ट फिल्में सिर्फ देखने की नहीं होतीl विचारों की भी अश्लीलता होती हैl' मनोज वाजपेयी जल्द ही डायल 100 में नजर आएंगेl इसमें उनके अलावा नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी नजर आएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner