Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लिए तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा की कजिन Mannara Chopra, बोलीं- स्पोर्ट्स शूज में भाग जाऊंगी

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 05:54 PM (IST)

    मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने पिछले महीने महजबीन कोटवाला से शादी कर ली थी। अब उनकी शादी के बाद लग रहा उनकी दोस्त मनारा (Mannara Chopra) ने भी शादी का मन बना लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस को इस पर खुलकर बात करते देखा गया। मनारा और मुनव्वर की दोस्ती बिग बॉस 17 के सेट पर हुई थी लेकिन बाद में इनके रिश्ते बिगड़ गए।

    Hero Image
    मन्नारा चोपड़ा ने कहा शादी के लिए तैयार हूं। (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनारा चोपड़ा ने हाल ही में एक रैंप वॉक में हिस्सा लिया था। इस दौरान एक्ट्रेस और मॉडल ने अपनी एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने लहंगे के साथ वेस्ट कोट पेयर किया था जो उन्हें ब्राइडल लुक दे रहा था। कहा कि वो मुंबईकर की तरह फील कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करना चाहती हैं मनारा

    वहीं मनारा चोपड़ा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। एक्ट्रेस का कहना है कि वो जल्द ही शादी करके सेट होना चाहती हैं। मनारा से जब पूछा गया कि वो शादी को लेकर क्या सोचती हैं इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे दूल्हा मिल गया तो मैं स्पोर्ट्स शूज पहनकर ही उसके साथ भाग जाउंगी।

    वेडिंग प्लान को लेकर मनारा ने कहा कि वो हमेशा से 2 तरह से शादी करना चाहती हैं। एक बीच वेडिंग जिसमें वो व्हाइट आउटफिट पहनेंगी। उनकी दूसरी शादी टिपिकल पंजाबी वेडिंग होगी जिसमें लस्सी, मक्खन, मंजी होगी।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui की दूसरी शादी पर Mannara Chopra ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

    मिले कई अच्छे ऑफर

    बता दें मनारा बिग बॉस 17 में नजर आई थी जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटा काफी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि शो के बाद से ही उन्हें काफी सारे ऑफर्स मिलना शुरू हो गए थे। वो कहती हैं कि मैंने कुछ बहुत ही अच्छा किया होगा तभी मुझे इतने अमेजिंग प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। मुझे खुशी होती है इंडस्ट्री ने मुझे जिस तरह से प्यार दिया है। मैंने अपने आपको कभी किसी से कंपेयर नहीं किया।

    बिग बॉस के शो पर ही मनारा की मुलाकात मुनव्वर फारूकी से हुई थी। दोनों की दोस्ती को लेकर खूब चर्चा होती थी। हालांकि आयशा खान ने बीच में आकर सबकुछ खराब कर दिया। इसके अलावा मनारा ने कुछ फिल्में करने के साथ ही गाने भी गाए हैं। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं।

    यह भी पढ़ें: मनारा नहीं हैं 'चोपड़ा', Priyanka Chopra ने किया हैरान करने वाला खुलासा, फैमिली को लेकर बताई ये बात