Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरा बेदी की बेटी को यूजर ने बोला 'स्लमडॉग सेंटर से गोद ली बच्ची', अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 08:57 AM (IST)

    दरअसल मंदिरा बेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन दोनों ही शख्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है। जिसमें bollywoodforevaa नाम के एक यूजर ने मंद‍िरा के कमेंट बॉक्स पर लिखा- मैडम कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी ये प्रॉप बेटी को गोद लिया है?

    Hero Image
    बेटी तारा के साथ मंदिरा बेदी, फोटो साभार: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कुछ महीने पहले ही एक बेटी को गोद लिया है। मंदिरा ने बेटी को गोद लेने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। मंदिरा उनका बेटा और पति सभी बेटी तारा को खूब प्यार देते हैं। मंदिरा बेदी अक्सर बेटी के साथ कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में मंदिरा की एक पोस्ट पर यूजर ने बेटी के लिए कुछ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जो मंदिरा से देखा नहीं गया और उन्होंने यूजर को जमकर फटकार लगाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मंदिरा बेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन दोनों ही शख्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है। जिसमें @bollywoodforevaa नाम के एक यूजर ने मंद‍िरा के कमेंट बॉक्स पर लिखा- 'मैडम, कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी ये प्रॉप बेटी को गोद लिया है?' बेटी के लिए यूजर के ऐसे शब्दों का प्रयोग मंदिरा को भी नागवार गुजरा। उन्होंने तुरंत उसे फटकार लगाते हुए लिखा, 'इस तरह के लोगों को स्पेशल मेंशन देने की जरूरत है। बधाई हो @bollywoodforevaa आपने मेरा अटेंशन खींच लिया। घट‍िया शख्स'।

    एक अन्य यूजर ने भी मंद‍िरा की बेटी के लिए कुछ ऐसा ही कमेंट किया। राजेश त्रिपाठी नाम के इस यूजर ने लिखा,  'यह गोद ली हुई गली की बच्ची आप लोगों से बिल्कुल अलग नजर आती है। आप जैसे लालची लोग उस स्लमडॉग को जिंदगी के लिए डरा रहे हैं'। इस बात का जवाब देते हुए मंदिरा ने लिखा, 'एक और सभ्य नागर‍िक। ये अपने आपको राजेश त्रिपाठी बुलाते हैं, जो कि पक्का उनका नाम नहीं है, क्योंकि इस तरह के पागल लोग सबसे बड़े डरपोक होते हैं, जिन्हें अनजान पहचान के पीछे छ‍िपकर दूसरों के बारे में बुरा-भला कहने की आदत है'।

    बता दें कि मंदिरा बेदी ने बेटी तारा को गोद लेने की बात अक्टूबर 2020 में फैंस के साथ शेयर की थी। तभी से तारा उनकी पोस्ट में अक्सर नजर आती हैं। तारा की पहली तस्वीर शेयर करते हुए मंदिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है। हमारी नन्ही बेटी तारा। वीर ने अपनी बहन का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत किया। मुझे बेहद खुशी है कि तारा 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनीं।'

    Coronavirus की चपेट में आए एक्टर मानव गोहिल, खुद को किया घर में क्वारंटीन