मंदिरा बेदी विदेश में मना रही हैं छुट्टियां, उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल
फ़िल्मों की बात करें तो शाह रुख़ ख़ान के साथ कभी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ में नज़र आने वाली मंदिरा ‘साहो’ में भी दिखाई देंगी।
मुंबई। मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। मंदिरा आये दिन वहां अपनी तस्वीरें शेयर करने के लिए चर्चा में रहती हैं। लेटेस्ट अपडेट यह है कि मंदिरा इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से आई उनकी छुट्टियों की तस्वीरें देखकर समझा जा सकता है कि वो खुलकर इन पलों को इंजॉय कर रही हैं।
मंदिरा बेदी हाल ही में अपनी फ़िल्म ‘वोडका डायरीज़’ के लिए चर्चा में थीं। बहरहाल, जैसा कि आप जानते हैं मंदिरा बेदी इन दिनों अपनी फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं! मंदिरा इन दिनों ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और वो लगातार अपने इस टूर की एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ इन्स्टा अकाउंट से शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में आप उनका दिलकश अंदाज़ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया कमबैक के लिए तैयार, पढ़िये उनसे ये ख़ास बातचीत
टीवी सीरियल 'शांति' से अपनी पहचान बनाने वालीं मंदिरा बेदी अपनी उम्र से कहीं ज्यादा छोटी लगती हैं। गौरतलब है कि मंदिरा बेदी एक बच्चे की मां हैं और 45 साल की उम्र में भी बेहद फिट और एक्टिव दिखती हैं। एक्टिंग के अलावा मंदिरा फैशन डिजाइनर, मॉडल और टीवी प्रजेंटर के तौर पर भी जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरती को देख करोड़ों महिलाएं उन्हें फॉलो करती हैं। सोशल मीडिया पर मंदिरा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं उनका टशन!
#aboutlastnight in the beautiful and quaint #ArolithosVillage #cretewithbkt #greece
बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मंदिरा का 22 किलो वेट बढ़ गया था। मां बनने के बाद न केवल उन्होंने अपना वेट कम किया बल्कि वापस उसी शेप में भी आ गईं। मंदिरा का फिटनेस मंत्र है 'सही खाना और सही समय पर खाना'। वह कहती हैं कि ‘सही खाना’ और सही वक्त पर खाना बहुत जरूरी है। मंदिरा तला हुआ खाना बिल्कुल भी नहीं खातीं और अपने फिटनेस पर भी वो लगातार काम करती रहती हैं जो आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं! यानी छुट्टियों के दौरान भी वो लगातार अपने फिटनेस पर काम कर रही हैं!
It’s all about the location Baby!!! 🤪❤️😍 . . . #oia #santorini #greece #thursdayvibes #jumpsquats
मंदिरा के मुताबिक वो अपने प्रोफेशन से इसलिए भी बहुत प्यार करती हैं क्योंकि यह उन्हें दुनिया के कई कोनों को देखने का मौका देता है। बता दें कि इस बार भी मंदिरा सोलो ट्रिप पर हैं! यानी वो इस ट्रिप पर अकेले ही गयी हैं। मंदिरा की माने तो वो कई जगह अकेले घूम चुकीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सोलो ट्रिप में मज़ा तो आता है लेकिन, यह काफी रिस्की भी होता है।
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीरें, आ गया ‘धड़क’ का ट्रेलर
फ़िल्मों की बात करें तो शाह रुख़ ख़ान के साथ कभी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ में नज़र आने वाली मंदिरा ‘साहो’ में भी दिखाई देंगी। ‘साहो’ में बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।