Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राम तेरी गंगा मैली' स्टार मंदाकिनी की बेटी खूबसूरती में मां को भी देती हैं टक्कर, सूरत ऐसी कि ठहर जाए नजर

    Mandakini Daughter Rabze Innaya Thakur अपनी डेब्यू फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातों रात स्टार बनने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव न हो लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे अपडेट शेयर करती रहती हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    Mandakini daughter Rabze Innaya Thakur looks beautiful and stunning like her mother

    नई दिल्ली, जेएनएन। (Mandakini's beautiful daughter Rabze Innaya Thakur photos) अभिनेत्री मंदाकिनी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं। मंदाकिनी राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से रातों-रात स्टार बन गई थीं। फिल्म में पहाड़ी लड़की का किरदार निभाने वाली मंदाकिनी ने अपनी खूबसूरती के लिए खूब चर्चाएं बटोरी थीं। अब एक्ट्रेस की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो खूबसूरती के मामले में मां से बिल्कुल भी कम नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री मंदाकिनी ने 1990 में बिजनेसमैन कायगूर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। इस शादी से एक्ट्रेस को दो बच्चे हैं, एक बेटा रब्बील ठाकुर और बेटी राबजे इनाया ठाकुर है। दोनों ही अब बड़े हो चुके हैं। बेटा रब्बील जहां देखने में हैंडसम है तो वहीं बेटी राबजे देखने में मां की तरह ही मासूम और हसीन हैं। मम्मी की कॉपी राबजे अभी पढ़ाई कर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें मंदाकिनी पति कायगूर और बच्चों के अलावा बहू बुशरा के साथ नजर आती हैं। यहां देखें तस्वीरें-

    View this post on Instagram

    A post shared by Kagyur Rinpochey (@kagyurrinpochey)

    बता दें कि मंदाकिनी 26 साल बाद एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। हाल ही में उनको लेकर खबर आई थी कि मंदाकिनी एक म्यूजिक वीडियो के जरिए कमबैक करेंगी, जिसमें उनके बेटे रब्बील ठाकुर भी नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kagyur Rinpochey (@kagyurrinpochey)

    मंदाकिनी को शोमैन राज कपूर की खोज कहा जाता है, क्योंकि 1985 में फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी को ब्रेक राज कपूर ने ही दिया था और वो पहली ही फिल्म से स्टार बन गईं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kagyur Rinpochey (@kagyurrinpochey)

    राम तेरी गंगा मैली के अलावा मंदाकिनी ने 'तेजाब', 'जाल', 'लड़ाई', 'हवालात', 'नया कानून', 'प्यार के नाम कुर्बान', डांस-डांस, नाग नागिन, प्यार करके देखो और 'दुश्मन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन 1996 में उन्होंने अचानक शो-बिज को अलविदा कह दिया। मंदाकिनी की आखिरी रिलीज फिल्म ‘जोरदार’ थी, जो 1996 में आई थी।