Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandakini come back song poster look: दाऊद की 'महबूबा' मंदाकिनी जोरदार वापसी के लिए तैयार, बेटा भी साथ आएगा नजर

    Mandakini come back song poster look मंदाकिनी ने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से डेब्यू किया थाl इससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थीl इस फिल्म में उनके अलावा राजीव कपूर की अहम भूमिका थीl अब वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आनेवाली हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    Mandakini come back song poster look: मंदाकिनी के साथ उनका बेटा राबील भी साथ नजर आएगाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Mandakini come back poster look: दाऊद इब्राहिम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी अपनी वापसी को लेकर तैयार हैंl मंदाकिनी ने 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया थाl इसके बाद उनका अफेयर इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हो गया थाl इसके चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मंदाकिनी ने अपनी आगामी गाने मां ओ मां का पोस्टर जारी किया हैl यह 30 वर्षों बाद उनका कमबैक होगाl मंदाकिनी 'मां ओ मां' म्यूजिक वीडियो से वापसी कर रही हैंl उन्होंने गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया हैl इस म्यूजिक वीडियो के माध्यम से उनके बेटे राबील ठाकुर का भी डेब्यू हो रहा हैl मंदाकिनी नए अवतार में नजर आ रही हैl उन्होंने सलवार सूट पहन रखा हैl वहीं, उनका बेटा राबील भी नजर आ रहा हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandakini (@mandakiniofficial)

    मां ओ मां का लेखन साजन अग्रवाल ने किया हैl उन्होंने इस गाने का निर्देशन भी किया हैl बाबिल हक और मीणा ने म्यूजिक दिया हैl वहीं, ऋषभ गिरि ने यह गाना गाया हैl गाने का पहला लुक शेयर करते हुए मंदाकिनी ने लिखा है, 'पोस्टर पर आप लोग  राय दीजिएl मुझे जानना हैl' मंदाकिनी के गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandakini (@mandakiniofficial)

    मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली से डेब्यू किया थाl इस फिल्म में मंदाकिनी ने सेमी न्यूड सीन दिया थाl इसके अलावा उन्होंने जोरदार नामक फिल्म में भी काम किया थाl यह उनकी आखिरी फिल्म थीl यह फिल्म 1996 में आई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandakini (@mandakiniofficial)

    मंदाकिनी ने गाने के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं साजन अग्रवाल के साथ काम कर बहुत खुश हूंl मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैंl मां ओ मां बहुत ही शानदार गाना हैl खास बात यह है कि इस गाने में मेरे बेटे की अहम भूमिका हैl हम इस गाने की शूटिंग इस महीने के अंत में करेंगेl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandakini (@mandakiniofficial)