Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mammootty के कैंसर की खबर निकली फर्जी, अब साउथ सुपरस्टार की टीम ने बताई पूरी सच्चाई

    मलयालम सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) के स्वास्थ्य को लेकर हैरान करने वाली जानकारी हाल ही में सामने आई। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि एक्टर को कैंसर हो गया है और इस वजह से वह काम से ब्रेक पर हैं। अब इस जानकारी का सच खुद एक्टर की पीआर टीम ने बताया है। आइए जानते हैं कि उनका स्वास्थ्य अब कैसा है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 17 Mar 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    मलयालम एक्टर ममूटी को क्या सच में हुआ कैंसर (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार ममूटी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साउथ सिनेमा में एक्टर बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी किसी फिल्म को लेकर चर्चा नहीं चल रही है। आमतौर पर एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खबरें सामने आई कि एक्टर को कोलन कैंसर हो गया है और इसके इलाज के लिए वह फिल्मों से ब्रेक ले चुके हैं। इस जानकारी के वायरल होने के बाद प्रशंसकों को उनकी सेहत की चिंता परेशान करने लगी। अब फाइनली एक्टर की ओर से इस पर ऑफिशियल रिएक्शन जारी किया गया है। 

    ममूटी को क्या सच में हुआ है कैंसर?

    ममूटी की पीआर टीम ने वायरल खबरों पर सफाई दी है। ममूटी की पीआर टीम ने साफ कर दिया है कि एक्टर रमजान के दौरान रोजे रखने के लिए काम से ब्रेक पर हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में उनकी टीम ने कहा, 'यह फेक न्यूज है। ममूटी केवल रमजान की वजह से छुट्टी पर हैं और उन्होंने काम से ब्रेक लिया है। ब्रेक खत्म होते ही वह महेश नारायणन की फिल्म में मोहनलाल के साथ शूटिंग करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Hema Committee Report: हेमा समिति रिपोर्ट पर अब तक क्यों खामोश थे सुपरस्टार ममूटी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

    Photo Credit- Jagran

    ममूटी की टीम की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसा उस समय किया गया है, जब उनके कैंसर से पीड़ित होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। हालांकि, अब सफाई के बाद इस तरह की तमाम अफवाहों पर विराम लग गया है।

    150 दिनों तक शूट होगा फिल्म का पहला शेड्यूल

    ममूटी की अपकमिंग फिल्म के बारे में बता दें कि वह इसकी शूटिंग को ब्रेक के बाद शुरू करने वाले हैं। इसके लिए ममूटी और मोहनलाल साथ में काम करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल श्रीलंका में होगा। शूटिंग का शेड्यूल 150 दिनों का होगा। कई जगह पर इसकी शूटिंग की जाएगी। बता दें कि फिलहाल फिल्म की टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। अभी तक इस प्रोजेक्ट का नाम MMMN बताया जा रहा है।

    गौर करने की बात है कि इस फिल्म को लेकर पहले अफवाहें थी कि इस फिल्म में मोहनलाल कैमियो रोल में नजर आएंगे। हालांकि, यह साफ हो गया है कि इसमें मोहनलाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 के अलावा साउथ की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने को तैयार, पोस्टर लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल