Innocent Death: मलयालम एक्टर इनोसेंट का 75 साल की उम्र में निधन, स्टार्स ने बताया एक शानदार युग का अंत

मलयालम एक्टर इनोसेंट का कोच्चि में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री खासी दुखी है। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन मंजू वारियर टोविनो थॉमस जयराम जैसे कलाकारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।