Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स को अपना सपोर्ट सिस्टम मानती हैं Malaika Arora, फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज

    Malaika Arora Post मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन तस्वीरे शेयर करती है। अब अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे वह बेटे अरहान खान के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो दोनों क्रिसमस लुक में नजर आ रहे हैं। अरहान ने सांता क्लॉस वाली टोपी पहनी हुई है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 31 Dec 2023 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    मलाइका अरोड़ा का बेटा (Photo Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजार रही है। हाल ही में अदाकारा ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) का आयोजन किया था, जिसमें उनके कई फ्रेंड्स, ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बेटे अरहान खान  (Arhan Khan) भी शामिल हुए। वहीं अब अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा का सपोर्ट सिस्टम

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमे वह बेटे अरहान खान के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो दोनों क्रिसमस लुक में नजर आ रहे हैं। अरहान ने सांता क्लॉस वाली टोपी पहनी हुई है और कैप्शन में लिखा, "जैसे ही यह साल खत्म होने वाला है। मेरा हमेशा के लिए #mybabyboy #mybestfriend #mysupportsystem"। इस फोटो में मलाइका ने अपने बेटे को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है।

    यह भी पढ़ें- Malaika Arora: अरबाज खान के बाद मलाइका अरोड़ा करेंगी शादी? 2024 में दुल्हनिया बनने पर दिया ये जवाब

    दूसरी को लेकर चर्चा में मलाइका

    बता दें, 24 दिसंबर को जहां मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान ने  शूरा खान के साथ दूसरी शादी की रचाई है। तो वहीं अब मलाइका अरोड़ा को लेकर भी खबरे तेज हो गई है कि वह भी जल्द शादी करने वाली हैं। ये अफवाह रियलिटी शो झलक दिखला जा से शुरू हुई। शो का नया प्रोमो वायरल हुआ, जिसमें फराह खान ने मलाइका से दूसरी शादी के बारे में पूछा।

    फराह मलाइका से पूछती हैं कि 2024 में क्या वो एक सिंगल पेरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बन जाएंगी? ये सवाल सुनकर मलाइका कंफ्यूज हो जाती हैं और पूछती हैं क्या मुझे दोबारा किसी को गोद लेना होगा? इसके बाद गौहर उन्हें समझाती हैं कि वह पूछ रही हैं क्या वो दोबारा शादी करेंगी?  इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं।

    मलाइका अरोड़ा का वर्क फ्रंट

    यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan-शूरा संग पैपराजी से छुपते-छुपाते निकले घूमने, यूजर्स को अचानक इस कारण याद आईं Malaika Arora

    मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इन दिनों अदाकारा रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म खो गए हम कहा में कैमियो के तौर पर देखा गया।