Malaika Arora Bikini Pics: 18 साल पहले बिकिनी में ऐसी दिखती थीं मलाइका, शेयर की थ्रोबेक फोटो
Malaika Arora Throwback Picsएक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी 18 साल पुरानी खूबसूरत बिकिनी फोटो शेयर की हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कभी अपने रिलेशन को लेकर तो कभी अपनी फिटनेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी 18 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काफी फिट और नज़र आ रही हैं।
फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी वर्क आउट वीडियो और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं, हाल ही में उन्होने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है, जिसमें समुंद्र की लहरों का आनंद लेती हुई मलाइका नज़र आ रही हैं। तस्वीर में मलाइका ने सफेद रंग की बिकिनी पहन रखी है।
View this post on Instagram
#Repost @farrokhchothia with @get_repost ・・・ With the eternal Malaika, #archives
मलाइका कैमरे की तरफ पीठ दिखाते हुए पोज़ कर रही हैं। उड़ते हुए खुले बाल इस तस्वीर को और ज्यादा स्टनिंग बना रहे हैं। ये तस्वीर एक फोटोग्राफर ने शेयर की थी जिसके बाद मलाइका ने इसे रीपोस्ट किया है
यह भी पढ़ें: Twinkle Khanna Pics: बिना फिल्टर के ऐसी खूबसूरत दिखती हैं अक्षय कुमार की वाइफ, शेयर की तस्वीरें
View this post on Instagram
बीते सोमवार को मलाइका ने अपने फैंस को मंडे मोटीवेशन देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। इन तस्वीरों में मलाइका अपने फिटनेस सेंटर में साइड प्लैंक करती हुई दिखाई दे रही हैं। मलाइका का ये जिम लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में फराह खान, ज़रीन खान और सोफी चौधरी जैसे कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं।
View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
छैयां-छैयां एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के अलावा अर्जुन कपूर से अपने रिलेशन को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ महीनों पहले ही वैकेशन्स के दौरान दोनों ने सबके सामने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था, जिसके बाद से लगातार दोनों को साथ में स्पॉट किया जाने लगा है। हाल ही में खबरें थी की ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, मगर इस मामले में अब तक दोनों ने चुप्पी साधी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।