Malaika Arora ने किया Alizeh Agnihotri की फिल्म को सपोर्ट, 'फर्रे' का ट्रेलर लिंक शेयर कर कही ये बात
Farrey Trailer सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म फर्रे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा ने भी यूजर्स से ट्रेलर देखने का आग्रह किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Farrey Trailer: जल्द ही बॉलीवुड में एक और स्टार किड यानी सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री कदम रखने वाली हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर 'फर्रे' का ट्रेलर रिलीज किया और अपनी भांजी अलिजेह को सपोर्ट किया। अब ट्रेलर को मिल रहे प्यार और सराहना के बीच मलाइका अरोड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया पर 'फर्रे' को लेकर पोस्ट किया है।
मलाइका अरोड़ा ने लिखा खास मैसेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' के ट्रेलर लिंक के साथ पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में सभी से इसे देखने का आग्रह करते हुए लिखा, 'ट्रेलर देखें, अभी'।
कब रिलीज होगी फिल्म
सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी फिल्म 'फर्रे' में सलमान खान की बहन अलवीरा खान और निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ जेन शॉ, साहिल मेहता, रोनित बोस रॉय, प्रसन्ना बिष्ट और जूही बब्बर सोनी भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
क्या है 'फर्रे' की कहानी
'फर्रे' के ट्रेलर में देखने को मिला था कि यह फिल्म स्टूडेंट लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी में अलिजेह अग्निहोत्री लीड किरदार में दिखाई देने वाली हैं, जो एक छोटे शहर से आकर बड़े स्कूल में एडमिशन लेती हैं। उसका लक्ष्य आईआईटी क्रैक करना है और उसे अपने लक्ष्य में अपने माता-पिता का सहयोग प्राप्त है, लेकिन मुसीबत तब शुरू होती है, जब उसे अपने हाई-फाई स्कूल में अमीर और बिगड़ैल बच्चों से डील करना होता है।
फिल्म में अलिजेह को पढ़ाई में काफी तेज दिखाया गया है। ऐसे में उनकी दोस्ती भी जल्दी हो जाती है, लेकिन उसके पीछे की वजह एग्जाम में चीटिंग करवाना है। ऐसे में इसके साथ ही शुरू होता है एग्जाम चीटिंग रैकेट का खेल, जिसमें वह फंस जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।