Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazy! जब कैंची लेकर Malaika Arora के घर में घुस आई थी फैन, फिर लिविंग रूम में जो हुआ, डर गई थीं एक्ट्रेस

    फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपने कई फैंस से मिल चुकी हैं लेकिन एक फैन मीटिंग वह शायद कभी न भूल पाएं। एक हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने अपने सबसे क्रेजी फैन मोमेंट का किस्सा शेयर किया है। एक फीमेल फैन उनके घर में घुस आई थी और फिर जो हुआ उससे एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई थीं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    जब मलाइका अरोड़ा का क्रेजी फैन से पड़ा पाला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों के यूं तो लाखों-करोड़ों फैंस होते हैं जो उनसे मिलने या एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। मगर कुछ ऐसे क्रेजी फैन भी होते हैं जो अपने फेवरेट सेलेब्स से मिलने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। छैया छैया गाने में अपने लाजवाब डांस मूव्स से मशहूर हुईं मलाइका के फैंस की कमी नहीं है। फैंस उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं। एक बार तो दीवानगी की हद उस वक्त पार हो गई, जब एक फैन मलाइका के घर में ही घुस आई, वो भी कैंची लेकर।

    मलाइका के घर में घुस आई थी फैन

    हाल ही में, मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में अपने सबसे क्रेजी फैन मोमेंट का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक फैन उनके घर में घुस आ गई थी और लिविंग रूम में बैठकर उनका इंतजार कर रही थी। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं था। वह बस वहां बैठी हुई थी। वह मुझसे बात करने आई, मैं सच कहूं तो मैं बहुत ज्यादा डर गई थी।"

    यह भी पढ़ें- 'अपने बैंक अकाउंट को...', Malaika Arora को शादीशुदा महिलाओं के बारे में नहीं पसंद आती ये बात? दे दी सलाह

    Malaika Arora

    Photo Credit - Instagram

    फैन के हाथ में कैंची देख डर गई थीं मलाइका

    'छैया छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया कि फैन फीमेल थी और सबसे अजीब बात यह थी कि उसके हाथ में कैंची था। एक्ट्रेस ने कहा, "यह एक फीमेल फैन थी। वह अपने बैग में कैंची या कुछ और लेकर बैठी थी, जो थोड़ा डरावना था। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैंने बस शांत रहने की कोशिश की। यह वाकई मेरा सबसे क्रेजी फैन मीटिंग थी।"

    Photo Credit - Instagram

    मलाइका अरोड़ा का प्रोफेशनल करियर

    आज मलाइका अरोड़ा किसी फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। मगर वह अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए अक्सर लाइमलाइट बटोरती हैं। बात करें उनके काम की तो वह भले ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी न दिखा रही हों, लेकिन वह टीवी शोज जरूर जज करती हैं। इन दिनों वह हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को जज कर रही हैं। इसके अलावा वह झलक दिखला जा, इंडियाज बेस्ट डांसर और इंडियाज गॉट टैलेंट को भी जज कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- मैं 2024 से नफरत... Malaika Arora ने याद किया बीते साल का फ्लैशबैक, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द