Crazy! जब कैंची लेकर Malaika Arora के घर में घुस आई थी फैन, फिर लिविंग रूम में जो हुआ, डर गई थीं एक्ट्रेस
फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपने कई फैंस से मिल चुकी हैं लेकिन एक फैन मीटिंग वह शायद कभी न भूल पाएं। एक हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने अपने सबसे क्रेजी फैन मोमेंट का किस्सा शेयर किया है। एक फीमेल फैन उनके घर में घुस आई थी और फिर जो हुआ उससे एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों के यूं तो लाखों-करोड़ों फैंस होते हैं जो उनसे मिलने या एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। मगर कुछ ऐसे क्रेजी फैन भी होते हैं जो अपने फेवरेट सेलेब्स से मिलने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। छैया छैया गाने में अपने लाजवाब डांस मूव्स से मशहूर हुईं मलाइका के फैंस की कमी नहीं है। फैंस उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं। एक बार तो दीवानगी की हद उस वक्त पार हो गई, जब एक फैन मलाइका के घर में ही घुस आई, वो भी कैंची लेकर।
मलाइका के घर में घुस आई थी फैन
हाल ही में, मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में अपने सबसे क्रेजी फैन मोमेंट का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक फैन उनके घर में घुस आ गई थी और लिविंग रूम में बैठकर उनका इंतजार कर रही थी। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं था। वह बस वहां बैठी हुई थी। वह मुझसे बात करने आई, मैं सच कहूं तो मैं बहुत ज्यादा डर गई थी।"
यह भी पढ़ें- 'अपने बैंक अकाउंट को...', Malaika Arora को शादीशुदा महिलाओं के बारे में नहीं पसंद आती ये बात? दे दी सलाह
Photo Credit - Instagram
फैन के हाथ में कैंची देख डर गई थीं मलाइका
'छैया छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया कि फैन फीमेल थी और सबसे अजीब बात यह थी कि उसके हाथ में कैंची था। एक्ट्रेस ने कहा, "यह एक फीमेल फैन थी। वह अपने बैग में कैंची या कुछ और लेकर बैठी थी, जो थोड़ा डरावना था। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैंने बस शांत रहने की कोशिश की। यह वाकई मेरा सबसे क्रेजी फैन मीटिंग थी।"
Photo Credit - Instagram
मलाइका अरोड़ा का प्रोफेशनल करियर
आज मलाइका अरोड़ा किसी फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। मगर वह अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए अक्सर लाइमलाइट बटोरती हैं। बात करें उनके काम की तो वह भले ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी न दिखा रही हों, लेकिन वह टीवी शोज जरूर जज करती हैं। इन दिनों वह हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को जज कर रही हैं। इसके अलावा वह झलक दिखला जा, इंडियाज बेस्ट डांसर और इंडियाज गॉट टैलेंट को भी जज कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।