Dabangg 3 का हिस्सा नहीं होंगी Malaika Arora Khan? खुद एक्ट्रेस ने ही दे दिया ये जवाब
Malaika Arora Khan In Dabangg 3 मलाइका अरोड़ा ने खान ने दबंग 3 में शामिल ना होने की खबरों को लेकर यह जवाब दिया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता सलमान खान की दबंग सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर काफी प्रदर्शन किया था और दर्शकों को भी काफी पंसद आई थी। अब फैन्स को दबंग-3 का इंतजार है। दबंग 3 बनने की खबर आने के साथ ही अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान के फिल्म में शामिल ना होने की खबरें आ रही थीं। अब मलाइका अरोड़ा ने खुद ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो फिल्म में होंगी या नहीं। फिल्म दबंग के पहले पार्ट में मलाइका अरोड़ा ने आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई किया था।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो दबंग 3 का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा- 'इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े सभी लोग आगे बढ़ गए हैं। मैं इस वेंचर के लिए सभी को शुभकामनाएं देती हूं।' वहीं मलाइका ने अपने अपकमिंग प्लान को लेकर कहा कि 'मैं अपनी कंपनी के जरिए अच्छे कंटेंट को प्रोड्यूस करना चाहती हूं।'
View this post on Instagram
वहीं मलाइका ने फिल्म प्रोड्यूस करने से भी इंकार नहीं किया और उन्होंने कहा- 'हो सकता है कि मैं एक शॉर्ट फिल्म प्रड्यूस करूं या कुछ और लेकिन अभी तुरंत नहीं। मेरे पास बहुत सारे आइडिया हैं और मैं उन्हें आगे ले जाने के लिए समय ले रही हूं। दरअसल, यह मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम है। आजकल किसी भी महिला के लिए 40 की उम्र के बाद ही लाइफ शुरू होती है। यह एक ऐसी उम्र होती है जिसमें किसी भी महिला को बिना काम की समझा जाता है। आज कोई भी महिला इस उम्र में खुद को ज्यादा फ्री महसूस करती है।'
View this post on Instagram
बता दें कि दबंग-3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ एक्टर सुदीप अहम रोल में दिखेंगे। माना जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के रिश्तों की वजह उन्हें दबंग में काम नहीं मिला। वहीं मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान से तलाक लेने के बाद एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।