डिवोर्स के बाद भी मलाइका अरोरा ने बनाया अरबाज़ ख़ान का ये 50 वां 'बर्थडे' ख़ास, देखें तस्वीरें
अरबाज़ के मुताबिक उनका और मलाइका का रिश्ता आज भी काफ़ी दोस्ताना है!
मुंबई। चार अगस्त को अभिनेता अरबाज़ ख़ान का जन्मदिन होता है। अरबाज़ का उनकी पत्नी मलाइका अरोरा से डिवोर्स के बाद यह पहला जन्मदिन है। बावजूद इसके मलाइका ने अरबाज़ के 50 वें बर्थडे के इस स्पेशल दिन को ख़ास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मलाइका अरोरा की मां के घर अरबाज़ के लिए एक स्पेशल पार्टी रखी गयी। आइये देखते हैं तस्वीरें!
गौरतलब है कि अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोरा हाल ही में अपनी 18 साल पुरानी शादी से अलग हुए हैं। दोनों का एक बेटा अरहान भी है, जो 14 साल का है। बहरहाल, इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि जन्मदिन पार्टी की रात मलाइका अरोरा काफी ख़ुश हैं और आप देख सकते हैं वो हाथ उठाकर भले ही फोटोग्राफ़रों को तस्वीरें खींचने से रोक रही हैं। लेकिन, वो अपनी ख़ुशी नहीं छुपा पा रही हैं!इस मौके पर बहन अमृता भी मलाइका के साथ नज़र आयीं। दोनों बहनों ने जो कपड़े पहने हैं इसे पार्टी ऑउटफिट तो नहीं कहा जा सकता! लेकिन, इतना तो ज़रूर है कि दोनों इस ड्रेस में काफी जंच रही हैं।इस मौके पर अरबाज़ भी कुछ इस अंदाज़ में पहुंचे। बता दें कि अरबाज़ डिवोर्स के बाद भी अक्सर मलाइका और उनके परिवार के साथ स्पॉट किये जाते रहे हैं।अरबाज़ कई बार मीडिया से कह चुके हैं कि उनका और मलाइका का रिश्ता आज भी काफ़ी दोस्ताना है! बहरहाल, आप देख सकते हैं अरबाज़ मलाइका के कहने पर केक नहीं बल्कि तरबूज काटकर अपना यह स्पेशल दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।