Malaika Arora Home Inside Pics: बेडरूम से किचन तक... ऐसा है मलाइका का ड्रीम होम, यहां देखें अंदर की तस्वीरें
Malaika Arora Home Inside Pics बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की एक खास तरह की लाइफस्टाइल होती है जिसे करीब से देखना फैंस का ड्रीम होता है। मलाइका अपने चाहने वालों का यह सपना अपने शो के जरिए पूरा कर रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है, जिसे करीब से देखने की चाहत फैंस के दिलों में हमेशा रहती है। वो कैसे घरों में रहते हैं, किन गाड़ियों में घूमते हैं या छुट्टियों में कहां जाते हैं। इनमें से बहुत सी बातें फैंस को सोशल मीडिया के जरिए पता चलती रहती हैं, कुछ फिर भी राज रह जाती हैं।मगर, मलाइका अरोड़ा के फैंस के दिलों की इच्छा उनके शो के जरिए पूरी हो जाएगी।
शो का नाम है मूव इन विद मलाइका, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसम्बर से स्ट्रीम हो रहा है। इसकी शूटिंग 23 नवम्बर से शुरू हो चुकी है और लोकेशन है- मलाइका का घर, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया में आ गयी हैं और वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका के घर की झलक तो मिल ही रही है, साथ ही उनके मिजाज का अंदाजा भी हो रहा है।
मेन गेट
मलाइका के फ्लैट का गेट हरे रंग का है। बाहर उनके नाम की प्लेट लगी है, जिस पर एक्ट्रेस का नाम अंग्रेजी में लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: Blurr OTT Release Date- तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?
किचन
मलाइका की किचन काफी स्लीक और स्टाइलिश है, जहां बहुत ज्यादा चीजें नहीं रखी गयी हैं। फर्नीचर का रंग भी काफी हल्का रखा गया है।
लिविंग रूम
लिविंग रूम काफी बड़ा है और मॉडर्न डिजाइन के फर्नीचर से सजा है, जो मलाइका के ट्रेंडी मिजाज को दिखाता है। लाइटिंग वक्त काफी सुकून देने वाली है।
बेडरूम
बेडरूम में आरामदायक बिस्तर है और कलर स्कीम को ऐसा रखा गया है, जिसकी जहन में सुकून रहे। साइड विंडो से आती रोशनी डिस्टर्ब नहीं करती।
मलाइका फिल्मों के साथ टीवी पर भी काफी सक्रिय हैं और कई रिएलिटी शो में जज के रूप में शामिल होती रही हैं। मूव इन विद मलाइका के जरिए एक्ट्रेस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर रही हैं। मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं और फैंस को इनसे जुड़े अपडेट्स का इंतजार रहता है।
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन सेलब्रिटीज में शामिल हैं, जो अपनी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। चाहे उनकी निजी जिंदगी हो या सेहत के लिए उनका जज्बा। मलाइका की निजी जिंदगी उनके शो मूव इन विद मलाइका के जरिए फैंस सीधे देख सकेंगे।
सीरीज में कुल 16 एपिसोड्स स्ट्रीम किये जाएंगे, जिनमें मलाइका के दोस्त और परिवार के सदस्य गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। सोमवार से गुरुवार तक, प्रतिदिन शो का एक एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। इन तस्वीरों में मलाइका के बेडरूम, लिविंग रूम और किचन की झलक दिखायी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।