Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत मुश्किल था...' अरबाज खान से तलाक के बाद बेटे की को-पैरेंटिंग को लेकर मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 12:48 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस वक्त अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अदाकारा ने बीते दिनों अभिनेता को जन्मदिन पर विश भी नहीं किया था जो चर्चा का विषय बन गया था। वहीं अब एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने पूर्व पति अरबाज खान के साथ बेटे अरहान खान के सह-पालन के बारे में खुलकर बात की है ।

    Hero Image
    Malaika Arora And Arhaan Khan (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी बॉलीवुड के फेमस कपल रहे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान सालों पहले एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका जहां काफी समय से अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं अभिनेता अरबाज खान ने बीते 24 दिसंबर 2023 में शूरा खान के साथ दूसरी शादी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ये एक्स कपल अक्सर अपने तलाक पर खुलकर बात करता दिखा है, लेकिन अब एक बार फिर मलाइका ने अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने कैसे एक्स-हसबैंड के साथ मिलकर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग की।

    बेटे की परवरिश थोड़ी मुश्किल थी

    मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में हैलो मैगजीन संग बातचीत की और बताया कि बेटे की परवरिश में शुरुआती दिनों  में थोड़ी मुश्किलें हुई थी और कहा कि जिंदगी ऐसी ही है। "हम दोनों जानते थे कि बाकी सब चीजों के बावजूद और दो अडल्ट्स के बीच जो कुछ भी हुआ हो, उसका असर कभी भी बच्चे पर नहीं पड़ना चाहिए। हमने को-पैरेंटिंग का एक बहुत ही अनुकूल तरीका निकाला है।"

    यह भी पढ़ें-  Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में शामिल ना होने के बाद Malaika Arora ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

    आगे उन्होंने कहा है कि, मैं हमेशा इस चीज का ध्यान रखती थी कि अरहान को उसके राइट्स का एहसास हो।  वो खुद से अपने काम करना सीखे।

    अपने दम पर सब कुछ हासिल करना होगा

    मलाइका ने आगे कहा कि उन्होंने बेटे को समझाया है कि उसे अपने दम पर सब कुछ करना होगा। उन्होंने बेटे को हमेशा सिखाया है, "अपनी सोच में स्वतंत्र होना, आर्थिक और भावनात्मक रूप से भी।"

    क्या मलाइका और अर्जुन हुए अलग?

    अभिनेता अर्जुन कपूर ने 26 जून को अपना 39वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी। इस दौरान कई सेलेब्स शामिल हुए थे, लेकिन मलाइका कहीं नजर नहीं आईं। इतना ही नहीं हर बार की तरह इस बार मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अर्जुन संग न तो कोई फोटोज शेयर की और न पोस्ट शेयर करके उन्हें विश किया, जिसके बाद इनके ब्रेकअप की खबरों को एक बार फिर से हवा मिली।  

    यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में शामिल ना होने के बाद Malaika Arora ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट