Malaika Arora Brutally Trolled: मलाइका अरोड़ा जिम के बाहर टाइट कपड़ों में की गई स्पॉट, ट्रोल्स ने पूछा, 'चल कैसे रही है यह'
Malaika Arora Brutally Trolled एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर वह काफी खूबसूरत लग रही हैl हालांकि उन्हें उनकी चाल को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Malaika Arora Brutally Trolled: मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई में फिटनेस सेंटर के बाहर स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट और स्किन टाइट लेगिंग्स पहन रखी थीl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीl मलाइका ने अपने बाल बांध रखे हैंl उनके एक हाथ में मोबाइल हैl वहीं दूसरे हाथ में पानी की बोतल हैl वह एक बैग लेकर चलती हुई नजर आ रही हैंl
मलाइका अरोड़ा ऐट जिम
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मलाइका अरोड़ा ऐट जिमl' मलाइका अरोड़ा की वीडियो को एक घंटे में 19000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 200 के लगभग कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर सुपर फिटनेस और व्हाट अ फिटनेस जैसे कमेंट किए हैंl
मलाइका अरोड़ा को ट्रोल भी किया गया है
वहीं कई लोगों ने मलाइका अरोड़ा को ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'कितनी शरीफ लड़की है, देखो सीधी चलती हैl' एक ने लिखा है, 'चल रही है यहl' एक ने लिखा है, 'मीडिया को देखते ही कुछ हो जाता है इसको अच्छे से चला नहीं जाता हैl' एक ने देखा है, 'हॉट भी, फिट भीl'
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl हालांकि शादी की डेट की घोषणा नहीं की हैl मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लिया हैl उन्हें उनसे एक बेटा भी हैl मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैl मलाइका अरोड़ा कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं भी निभा चुकी हैl वह कई शो और ऐड में भी नजर आती हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।