Malaika Arora Trolling: मलाइका अरोड़ा कपड़ों के बाद हुईं चलने के लिए ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये बत्तख जैसी चलती है'
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं जिन्हें खुद अंदाजा नहीं होता कि उनकी कौन सी हरकत के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया जाए। कपड़ों और अफयेर के लिए ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस अब अपनी चाल के लिए ट्रोल हो रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भले फिल्मों में न दिखाई दें, लेकिन वे खबरों में हमेशा बनी रहती हैं। कभी अपने अफेयर को लेकर तो कभी अपने रिवीलिंग कपड़ों को लेकर। हालांकि, इस बार मलाइका इन चिजों को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं। एक्ट्रेस को लोगों ने इस बार उनकी चाल के लिए ट्रोल कर दिया है। मलाइका ने कैमरे के सामने ऐसा वॉक किया कि उनके चर्चें शुरू हो गए और ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए बत्तख बता दिया।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा जिम से अपने घर जा रही थीं। तभी पैपराजी की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने अपना कैमरा उनकी ओर कर दिया। फिर क्या था चुप- चाप, शांति से घर जाती हुईं मलाइका कैमरे में कैंद हो गईं। उन्होंने घर में एंट्री करने के बाद कैमरे की तरफ हाथ दिखाकर पोज भी किया, लेकिन लोगों ने सिर्फ उनकी चलने के स्टाइल को नोटिस किया। वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने उनकी चाल को पहले से तुलना करते हुए बेहतर बताया लेकिन ट्रोल करते हुए। यानी बेइज्ती भी कर दी और बुरा भी न लगा। यहां देखें वीडियो,
View this post on Instagram
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "आज ही ठीक से चली है ये...वरना इसकी बत्तख की चाल याद है न सबको।" एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "इस बार सही से चल रही है ये।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "आखिरकार इसने सीख लिया कि कैसे चलना है।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "बत्तख के पैर लगवा के आई है।"
मलाइका हाल ही में मुंबई वापस आई हैं। कुछ दिनों पहले तक वे अपनी दोस्त के साथ इस्तानबुल घूमने गई थीं। जहां से उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थी। इनमें एक्ट्रेस सुर्ख लाल ड्रेस और कंगन पहने न्यूली मैरिड ब्राइड जैसी लग रही थीं। अपने इस लुक की फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया था और लिखा- हनीमून। यहां देखें वीडियो,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।