अर्जुन कपूर संग दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, अजीबोगरीब कपड़ों में देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल
हाल ही में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग संग शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की है। मलाइका ने कहा- मुझे लगता है कि शादी का संविधान सुंदर है। साथ ही मुझे नहीं लगता कि आपको शादी करने में जल्दबाजी करनी चाहिए क्योंकि यह एक सामाजिक दबाव है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Malaika Arora Diwali Look: बॉलीवुड के गलियारों में दिवाली की जमकर धूम मची हुई है। हर तरफ सितारों पर दिवाली का खुमार देखने को मिल रहा है। हर किसी ने खास अंदाज में दिवाली मनाई। सोशल मीडिया पर स्टार्स के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बॉलीवुड के लव बर्ड मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने सारी लाइमलाइट लूटी। दोनों के लुक की चर्चा हर तरफ हो रहा है। मलाइका अरोड़ा अपने आउटफिट की वजह से जमकर ट्रोल की जा रही हैं।
सोनम के घर ऐसे कपड़ों में पहुंचीं मलाइका
एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर बीती रात को दिवाली पार्टी रखी गई। इस मौके पर उनके घर सितारों का मेला लगा, जहां सभी लोग बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिवाली मनाते दिखे। इस पार्टी में सोनम के भाई अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ उनके घर दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान मलाइका और अर्जुन एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे। लेकिन मलाइका इस पार्टी में कुछ ऐसा पहनकर पहुंची कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईंं। कुछ हटके पहनने की चाहत में मलाइका ने ऐसी ड्रेस पहनी जो लोगों की समझ से बाहर थी। उन्होंने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि वो काफी हटकर लगने लगीं।
ऐसा था मलाइका का लुक
मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने सोनम की पार्टी के लिए ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ स्लिट वाली धोती स्कर्ट कैरी की हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस ड्रेस को एक लंबे केप के साथ टीम अप किया था। इस दौरान उनके बाल ओपन थे और उन्होंने हाई हील्स पहनी थी, जिसमें वो थोड़ा अनकंफर्टेबल नजर आ रहीं थीं। वहीं, अर्जुन कपूर ने सिंपल ब्लैक रंग का कुर्ता-पजामा पहना हुआ था, जिसमें वो काफी क्लासी लग रहे थे। दोनों ने पार्टी में हाथों में हाथ डालकर एंट्री की। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।