Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म में होगी नोरा फतेही की एंट्री? मेकर्स ने स्टारकास्ट की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

    बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल को लेकर फैंस के बीच काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही के होने की चर्चा है। वहीं मेकर्स ने अब क्लियर कर दिया है कि इस फिल्म के लिए किसी को साइन किया गया है या नहीं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 04 Nov 2023 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar and Riteish Deshmukh from Housefull film

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्मों का उनके फैंस के बीच अलग ही लेवल का क्रेज बना रहता है। हालांकि, इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन खिलाड़ी कुमार की झोली में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। कुछ वक्त पहले 'हाउसफुल 5' को लेकर घोषणा हुई थी, जिसकी लीड स्टार कास्ट में अक्षय कुमार का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टारकास्ट पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

    फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से स्टारकास्ट को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे। हाल ही में नोरा फतेही के फिल्म का हिस्सा होने के खबर सामने आई। सोशल मीडिया पर इस बात का बज क्रिएट हो गया कि नोरा 'हाउसफुल 5' की लीड स्टारकास्ट में से एक होंगी। हालांकि, अब मेकर्स ने इस पर चुप्पी तोड़ी है कि फिल्म में किसी को साइन किया गया है या नहीं।

    जल्द होगी अनाउंसमेंट

    'हाउसफुल' फिल्म फ्रेंचाइजी के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने गलत स्टार कास्ट को लेकर जारी खबरों पर विराम लगाया है। मेकर्स ने लिखा, 'हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया से निवेदन है कि आधिकारिक एलान होने से पहले किसी भी फेक स्टारकास्ट खबरों से बचें। हम जल्द ही स्टारकास्ट का एलान करेंगे।'

    'हाउसफुल' सीरीज के एक्टर्स

    'हाउसफुल' कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसके चार पार्ट्स सक्सेसफुल रहे हैं। इनमें अक्षय कुमार, चंकी पांडे, रितेश देशमुख कॉमन एक्टर्स रहे हैं और बाकी का चुनाव स्क्रिप्ट के अनुसार हुआ है। मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े सहित कई स्टार्स के साथ फिल्म की कहानी गढ़ी जा चुकी है। अब नेकस्ट पार्ट में मेकर्स किसी नई एक्ट्रेस पर दांव लगाएंगे या पुराने चेहरों को तवज्जो देंगे, इसका खुलासा जल्द होगा।

    कब रिलीज हो रही फिल्म?

    30 जून, 2023 को अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर कर फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Entertainment News: लोगों को गुदगुदाने के लिए प्रियदर्शन और अक्षय कुमार फिर आ रहे साथ, इस फिल्म की तर्ज पर होगी कहानी