Gangs Of Wasseypur के बाद रियल गैंगस्टर्स ने किया था Pankaj Tripathi से संपर्क, एक्टर को मानते थे आदर्श
दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द फिल्म मैं अटल हूं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक किस्सा शेयर किया है और बताया फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की सक्सेस के बाद कई रियल लाइफ गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क किया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह एक्टर को अपना आदर्श भी मानते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान कुरैशी की भूमिका निभाने के बाद कई रियल लाइफ गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क किया था।
पंकज त्रिपाठी ने कई हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में उन्होंने खूंखार कसाई सुल्तान कुरेशी की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा भी गया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुलासा किया कि फिल्म आने के बाद रियल लाइफ के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क किया था।
यह भी पढ़ें: 'मुझे कभी वापस नहीं बुलाया...', Pankaj Tripathi ने Ram Gopal Varma संग अपने ऑडिशन दिनों को किया याद
रियल गैंगस्टर्स ने किया था पंकज त्रिपाठी से संपर्क
फिल्म प्रमोशन के दौरान हाल ही में पंकज त्रिपाठी आप की अदालत में पहुंचे। यहां उन्होंने अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद कई रियल लाइफ के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क किया था। उस समय नॉर्थ और साउथ भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे'।
सुल्तान कुरैशी का किरदार आया पसंद
इन गैंगस्टरों को फिल्म में उनका सुल्तान कुरैशी का किरदार काफी पसंद आया था। अभिनेता ने आगे बताया कि 'उन्हें लगा कि सुल्तान जो फिल्म में बोलता है वही करता है और फिल्म में उसका किरदार भी अच्छा है। इसलिए उन्हें सुल्तान बहुत पसंद आने लगा'। इसके आगे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि 'उसके बाद कई लेखक, जो मुझे स्क्रिप्ट सुनाने आते, उन्हें डर लगता कि मैं अपनी जेब से चाकू निकाल लूंगा'।
पंकज त्रिपाठी का वर्क फ्रंट
पंकज त्रिपाठी को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ओएमजी 2' में देखा गया था। अब वह 'मैं अटल हूं' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और यह 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।