Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की Maidaan ने जीता इस बॉलीवुड एक्टर का दिल, Akshay kumar का है जिगरी दोस्त

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 06:19 PM (IST)

    Maidaan Review शैतान की अपार सफलता के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर यानी कल से मैदान सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। प्री शो के लिहाज से अजय की इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू सामने आ रहे हैं। इस बीच एक बॉलीवुड सुपरस्टार ने मैदान की जमकर तारीफ है।

    Hero Image
    इस एक्टर ने किया मैदान का रिव्यू (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maidaan Movie Review: ईद के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लंबे वक्त से फैंस मैदान की रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब ये उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्री शो के आधार पर सोशल मीडिया पर अजय की मैदान को लेकर साकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने मैदान की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही सुनील ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है। 

    सुनील शेट्टी को पसंद आई मैदान

    मैदान फिल्म को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस मूवी में अजय भारतीय फुटबॉल के जादूगर सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अब सुनील शेट्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। 

    हे अजय देवगन, चर्चा ये चल रही है कि आपने इस मैदान को पार्क के बाहर पहुंचा दिया है। फिल्म को लेकर जो रिव्यू देखने को मिलने रहे हैं, वो शानदार हैं। मेरी तरफ से आपको, बोनी कपूर और अमित शर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि मैदान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाएगी। 

    इस तरह से सुनील शेट्टी ने अजय देवगन की मैदान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और फिल्म की सफलता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। 

    अक्षय कुमार के पक्के दोस्त सुनील शेट्टी

    सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार इंडस्ट्री के पक्के दोस्त माने जाते हैं, उन्होंने अपने समय में एक साथ कई मूवीज में काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी फ्रेंचाइजी और दे दना दन में सुनील और अक्षय फैंस का जमकर मनोरंजन भी कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल सुनील ने अक्की एक्शन थ्रिलर बड़े मियां छोटे मियां को लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। 

    ये भी पढ़ें- 'शाह रुख खान के लिए सब कुछ दांव पर लगा दूंगी', Maidaan एक्ट्रेस प्रियामणि ने SRK को लेकर दिया ये बयान